रतलाम 2अप्रैल 2020/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश के पालन में जिला प्रशासन द्वारा अन्य राज्यों में विभिन्न स्थानों पर लॉक डाउन में फंसे रतलाम जिले के मजदूरों हेतु रहने, खाने की व्यवस्थाओं का कार्य निरंतर किया जा रहा है। बुधवार को भी जिले के ऐसे 238 मजदूरों के लिए व्यवस्थाएं करवाई गई जो गुजरात तथा राजस्थान में मजदूरी के लिए गए थे परंतु लॉक डाउन में फंसे होने के कारण लौट नहीं पाए हैं।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया कि बुधवार को जिले के शिवगढ़, सैलाना क्षेत्र के 60 मजदूरों की व्यवस्थाएं राजस्थान जैसलमेर जिले के पोखरण में करवाई गई। मजदूर साकड़ा रोड पर कृषि कार्य में मजदूरी कर रहे थे परंतु लॉक डाउन में फंसे हैं। इसी तरह सैलाना के सकरावदा क्षेत्र के 20 मजदूरों के लिए रामगढ़ जैसलमेर में व्यवस्था करवाई गई है। रतलाम ग्रामीण के जामदुल गांव के 36 से मजदूर जो गुजरात के मोरबी क्षेत्र के दुआ गांव में हैं उनके लिए रहने, खाने की व्यवस्था वहां के प्रशासन से चर्चा करके करवाई गई है। गुजरात के तापी जिले के कुकरमुंडा में बाजना के ठीकरिया गांव के बीच मजदूरों की व्यवस्था करवाई गई है। इसके अलावा बाजना क्षेत्र के ही गढ़ीकटाराखुर्द तथा कुंदनपुर गांव के 70 मजदूर जो राजस्थान प्रतापगढ़ के पीपलकोटा में है उनके लिए उसी स्थान पर रहने, खाने की व्यवस्था करवाई गई है। इसके अलावा ताल क्षेत्र के माल्याखेड़ी गांव के 17 मजदूरों के लिए गुजरात के मोरबी के बाकानेर में ठहरने, भोजन इत्यादि की व्यवस्था करवाई गई है।
संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य द्वारा कलेक्टर के निर्देश पर जिले के फसे हुए ऐसे मजदूरों के लिए सतत उन राज्यों के जिला प्रशासन से टेलीफोन संपर्क किया जाकर व्यवस्थाएं करवाई जा रही हैं। मंगलवार को भी रतलाम जिले के शिवगढ़, उंदीपाड़ा, नायन इत्यादि गांवों के 297 मजदूरों के लिए गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों में व्यवस्था करवाई गई थी। यह कार्य निरंतर जारी है।
(फाइल फोटो)
Trending
- रतलाम: तत्काल एक्शन-प्रिफेड इन्टरप्रायजेस में आग लगने के बाद जांच होने तक सील बंद, कलेक्टर मिशा सिंह द्वारा एसडीएम आर्ची हरित की अध्यक्षता में जांच हेतु कमेटी गठित
- रतलाम: जिला कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष विजय गेहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस का बाल चिकित्सालय के गेट पर धरना प्रदर्शन
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन, कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप रहे मुख्य अतिथि
- रतलाम: बाजना बस स्टैण्ड क्षेत्र में पीवीसी गोदाम में लगी आग,तीन फायर ब्रिगेड पहुंची,रहवासियों में आक्रोश
- रतलाम: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के संग सामाजिक संस्थाओं ने वृद्धजनों के साथ मनाया दीपज्योति पर्व
- रतलाम: महिला से मंगलसूत्र झपटने का प्रयास,आरोपी को किया गिरफ्तार, फरियादी की सूझबूझ व पुलिस की तत्परता से टली बड़ी वारदात
- रतलाम: जिला अस्पताल में युवक द्वारा पुलिसकर्मियों से मारपीट का वीडियो वायरल, एसपी के निर्देश पर युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज
- रतलाम: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महापौर प्रहलाद पटेल को किया पुरस्कृत,पीएम स्वनिधी के उत्कृष्ट कार्य रतलाम नगर को मिला प्रथम पुरस्कार, कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने दी बधाई