रतलाम 25 अगस्त 2019। आगामी 28 अगस्त को जिले के आलोट में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कैंप आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी 24 अगस्त को आलोट पहुंचे।
आलोट पहुंचकर कलेक्टर-एसपी ने स्थानीय कृषि उपज मंडी परिसर का निरीक्षण किया। इस परिसर में कैंप आयोजित किया जाएगा। इस दौरान आलोट एसडीएम को निर्देशित किया कि कैंप में क्षेत्र के अधिकाधिक ग्रामीणजनों व शहरी नागरिकों की समस्या, शिकायतों का निराकरण किया जाना है, कैंप आयोजन में निराकृत की जाने वाली समस्याओं का प्रकार तथा केम्प के उद्देश्य का अंतिम समय तक अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करवाया जाए। इस दौरान सीइओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकट्टा तथा जिला स्तर से भी अधिकारीगण पहुंचे थे। सभी अधिकारियों को अपने विभाग अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों की समस्याओं के हल के निर्देश कैंप दिवस हेतु दिए गए। सभी अधिकारी अपने विभाग के स्टाल कैंप स्थल पर लगाएंगे। शासकीय योजनाओं की जानकारी भी देंगे ।