रतलाम 04 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने गुरुवार को अपने भ्रमण में स्कूल तथा गेहूं खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी भी थे। अधिकारी द्वय ने आलोट क्षैत्र में अंतर जिला चेक पोस्टों का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण की शुरुआत रतलाम के अहिंसा ग्राम शासकीय प्राथमिक विद्यालय से हुई। स्कूल में कलेक्टर ने बच्चों को शैक्षणिक कार्य में उपयोगी सामग्री रबर, पेंसिल, शॅापनर, इत्यादि प्रदान किए। बच्चों से आयत, त्रिभुज आदि गणितीय आकृतियां बनवाई। जिन बच्चों को आकृतियां बनाना नहीं आया उन्हें सिखाया भी। स्कूल में बच्चों की उपस्थिति पंजी का भी निरीक्षण किया। टीचर्स को निर्देश दिए कि जो बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं उनके पालकों से संपर्क कर स्कूल लाने के लिए प्रेरित किया जाए। स्कूल में मध्यान भोजन का निरीक्षण करते हुए दाल की गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त किया। कलेक्टर ने कहा कि दाल में पानी ज्यादा है जो समूह इसको सप्लाई करता है उसको सख्ती से निर्देशित किया जाए कि गुणवत्ता युक्त दाल बच्चों के लिए स्कूल में उपलब्ध कराएं। रोटी की गुणवत्ता ठीक पाई गई।
कलेक्टर द्वारा ताल मंडी में समर्थन मूल्य पर की जा रही गेहूं खरीदी का निरीक्षण किया गया। मंडी सचिव को निर्देशित किया कि किसानों के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था की जाए। विभिन्न स्थानों पर ठंडे पानी से भरी नांद रखी जाए। किसानों के लिए छाया की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश भी सचिव को दिए। ताल क्षैत्र के ही तालोद पाटन में वेयर हाउस पर बनाए गए खरीदी केंद्र का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने यहां भी पेयजल की उचित व्यवस्था हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही गेहूं तुलाई के लिए पर्याप्त स्थान बनाने के निर्देश दिए। यहां कार्य की धीमी गति पर भी असंतोष व्यक्त किया। वहां मौजूद किसानों से अनुरोध किया कि अपने गेहूं तुलाई के समय यह ध्यान रखें कि आपके गेहूं की मात्रा तुलाई में ज्यादा नहीं जाए। यह हिदायत कलेक्टर ने तुलावटी को भी दी।
आलोट क्षैत्र के बरखेड़ा कला में भी कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन कार्य का निरीक्षण किया। किसानों से संपर्क करने में ढीला रवैया अपनाने पर कलेक्टर द्वारा संस्था प्रबंधक को नोटिस देने के लिए एसडीएम को निर्देश दिए।
चेक पोस्टों का निरीक्षण किया
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने मंदसौर जिले की सीमा से लगी बरखेड़ा कला तथा असावती चेक पोस्टों का निरीक्षण भी किया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Trending
- रतलाम: अवैध शराब से भरी पिकअप पकड़ी, 02 आरोपी गिरफ्तार, 112 पेटी बियर सहित 7 लाख 50 हजार का सामान जब्त
- रतलाम: स्कूल जाने में आ रही परेशानी को बताने के लिए कलेक्टोरेट आए बच्चों को कलेक्टर से मिलने के लिए देना पड़ा धरना…
- रतलाम: अवैध संबंध बने महिला की हत्या का कारण, जंगल में मिली महिला की लाश के मामले का पुलिस ने किया खुलासा
- रतलाम में हुई मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने कहा-अपनी मांगों को लेकर व्यापक आंदोलन करेगा मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ
- रतलाम: 15 दिन पूर्व दावत के दौरान हुए विवाद की रंजिश में पत्नी के साथ जा रहे युवक की हत्या,चार के खिलाफ प्रकरण दर्ज, तीन लोग गिरफ्तार
- रतलाम:राजा रघुवंशी हत्याकांड मामला-रतलाम पहुंची शिलांग एसआईटी,प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स के मंगलमूर्ति कालोनी स्थित ससुराल से जप्त किया बैग
- प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में रतलाम की बेटी कु.भाव्या जाट ने जीते 3 गोल्ड मेडल,किया शहर का नाम रोशन
- अपराध रोकने के लिए उज्जैन रेंज में पुलिस द्वारा किए गए कार्यों पर डीजीपी ने थपथपाई पीठ…पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने उज्जैन आकर जोन के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली