नई दिल्ली: फिल्मी पर्दे पर खुद को किसी महाराजा की तरह दिखाने वाला राम रहीम, असल जिंदगी में भी महाराजा वाले शौक रखता था. राम रहीम अपने भक्तों को दर्शन देने और आशीर्वाद देने के नाम पर पैसे बनाता था. दावा तो यह भी किया जा रहा है कि मानव अंगों का कारोबार और जमीन पर कब्जा करके राम रहीम ने पैसे इकट्ठा किए.
इन पैसों से राम रहीम महंगी कारें खरीदता था और विला बनवाने में खर्च करता था. राम रहीम अपनी कार को महाराजा के रथ जैसा सजाता था. इतना ही नहीं राम रहीम सैकड़ों गाड़ियों का काफिला साथ लेकर चलता था. आस्था के नाम पर राम रहीम ने जो अलग-अलग तरीके से वसूली की थी, उन्हें अपनी अय्याशी के लिए खर्च करता था.
इन पैसों की बदौलत ही राम रहीम ने सिरसा में अपनी अय्याशी के लिए रहस्यमयी संसार बसा रखा था. सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के मुख्य आश्रम के पास राम रहीम की अकूत कमाई से बना मायालोक साल 2014 में शुरू हुआ था. भक्तों से धर्म के नाम पर वसूली करके जो कमाई राम रहीम ने की, उसी से महल जैसा रिजॉर्ट तैयार कराया. जिसमें 32 प्रीमियम रूम और नौ प्रीमियम सुइट हैं. इसके साथ ही इसमें कई कमरों के साथ प्राइवेट स्वीमिंग पूल भी है.
जेल में बंद बलात्कारी बाबा राम रहीम के महलनुमा रिजॉर्ट में 16 वंडर विला हैं. अपने लिए राम रहीम ने दुनिया के तमाम अजूबों को यहीं पर खड़ा कर दिया था. पेरिस के एपिल टावर की तरह सिरसा में भी राम रहीम ने एक ‘एफिल टावर’ खड़ा कर रखा है. राम रहीम ने विला में गोल बेड के अलावा बाथरूम तक पर पैसे खर्च किए.
Trending
- रतलाम: रावटी में युवक का शव स्कूल की रेलिंग से लटका मिला,गमछे से लगाई फांसी, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की
- रतलाम: रेडक्रॉस के माध्यम से अन्नदाताओं को मिलेगा स्वास्थ्य परामर्श,कल 3 दिसंबर को मंडी प्रांगण में लगेगा शिविर
- रतलाम: जैन सोशल ग्रुप रतलाम जोंन द्वारा टर्फ क्रिकेट प्रतियोगिता” आयोजित हुई,जेसीजी एलिट रहा विजेता
- रतलाम: कलेक्टर मिशा सिंह का नवाचार-योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और मैदानी स्तर पर समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए शुरु होगी क्लस्टर बैठकें,सभी अधिकारी रहेंगे मौजूद,5 दिसंबर से शिवगढ़ क्लस्टर से शुरुआत
- रतलाम: युवक ने लगाया फांसी का फंदा, मौत से पहले वीडियो में लगाया महिला पर धोखे का आरोप…कहा भगवान तुझे कभी माफ नहीं करेगा
- रतलाम पुलिस का सराहनीय प्रयास: ऑपरेशन “मुस्कान” में नवंबर माह में 77 गुम,अपहृत बच्चों को सुरक्षित दस्तयाब कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया
- रतलाम: नशे की सौदागर के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन-पिपलौदा में एमडी ड्रग्स के साथ 2 गिरफ्तार,ढोढर पुलिस ने 200 पेटी अवैध शराब पकड़ी…एसपी अमित कुमार के निर्देश पर रातभर चली कांबिंग गश्त
- रतलाम: बोधी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा आठवीं के छात्र का तीसरी मंजिल से कूदने का मामला-औद्योगिक क्षेत्र थाने में स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ हुआ प्रकरण दर्ज
