रतलाम,22 मार्च (खबरबाबा.काम)। गुंडो-बदमाशों के खिलाफ चल रहे अभियान में पुलिस अब थानो पर रिकार्डेड गुंडो के साथ ही नवांकुर गुंडों को भी पकड़ेगी। एसपी अमित सिंह के अनुसार इसके लिए पुलिस मोहल्ला समितियों की बैठक लेकर रहवासियो से गोपनीय फीडबैक फार्म भरवाकर उनके परेशान करने वालो की जानकारी लेगी और फीडबैक के आधार पर मोहल्लों में आंतक फैला रहे या परेशान कर रहे लोगो के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान द्वारा गुंडा-बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फ्री-हेंड मिलते ही रतलाम पुलिस भी पिछले तीन दिनों से असामाजिक तत्वों और रेकार्डेड गुंडा-बदमाशों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है। इसके तहत एसपी अमित सिंह के मार्गदर्शन में पिछले तीन दिनों से 80 से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर चुकी है, वहीं बगीचों, कोचिग सेन्टरों, स्कूल-कालेज और छात्रावस के आसपास मंडराने वाले मनचलो को भी पकड़कर सख्त हिदायत दे चुकी है। सार्वजनिक रुप से शराब का सेवन कर आम लोगों के परेशानी बनेन वालों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर रही है। एसपी अमित सिंह के मार्गदर्शन में एएसपी डा. राजेश सहाय, प्रदीप शर्मा, ट्रेनी आईपीएस अमित तोलानी, ट्रेनी डीएसपी शीला सुराणा भी अभियान के तहत लगातार कार्रवाई कर रहे है।
रहवासियों से पुछकर होगी कार्रवाई
एसपी अमित सिंह अब इस अभियान के माध्यम से आम जनता में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करना चाह रहे है। इसके लिए उन्होने हर थाना क्षैत्र में मोहल्ला समितियों की बैठक लेकर आमजनता से फीडबैक फार्म भरवाने के निर्देश दिए है। फीडबैक फार्म के माध्यम से आमजन से मोहल्ले मे परेशान करने वाले, छेड़छाड़ करने वाले, अवैध धंधे करने वाले, शराब पीकर हुड़दंग करने वाले ,आंतक फैलाने और रंगदारी कर अवैध वसुली या ब्याजखोरी करने वालो की जानकारी लेगी और फिर ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। पुलिस ने इसके लिए फीडबैक फार्म भी तैयार कर लिए है।
अवैध निर्माण भी टूंटेगें
अभियान के तहत पुलिस गुंडे-बदमाशों के अवैध निर्माण तोडऩे की कार्रवाई भी कर सकती है। इसके लिए पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन मिलकर कार्रवाई करेगें। एडीएम डां. कैलाश बुंदैला भी ऐसे लोगों की जानकारी जुटा रहे है जिन्होने शासकीय जमीनों पर कब्जा कर निर्माण कर लिया है और जो अनैतिक कार्यो में लिप्त है। ऐसे निर्माणों को पुलिस और प्रशासन तोड़ेगा।
हर थानें ने बनाई टाप टेन की लिस्ट
एसपी अमित सिंह के निर्देश पर हर थाने ने अपने क्षैत्र के टाप टेन बदमाशों की लिस्ट भी बनाई है। इस लिस्ट के आधार पर भी पुलिस धरपकड़ अभियान चलाएगी। थानों में रेर्काडेड बदमाशों में से टाप टेन का चयन किया गया है।
इनका कहना है
मोहल्ला समितियों की बैठक लेकर पुलिस आम जन से फीडबैक फार्म भरवाएगी। इसमें मोहल्ले या क्षैत्र में अनैतिक कार्य करने वालों, आंतक फैलाने वालों, मनचलों और परेशान करने वालों की जानकारी ली जाकर कार्रवाई की जाएगी। फीडबैक फार्म पुरी तरह गोपनीय रहेगा।
-अमित सिंह, एसपी, रतलाम

Trending
- रतलाम: सच में कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं-जवानी में की थी चोरी की वारदात, बुढ़ापे में पकड़ाया…29 साल लंबी फरारी की कहानी आज हुई समाप्त
- रतलाम: प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में जिला विकास सलाहकार समिति की पहली बैठक हुई, 100 करोड़ की लागत से सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम बनाने के लिए प्रस्ताव बनाने का निर्णय…. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताई प्रदेश सरकार की 2 साल की उपलब्धियां
- रतलाम: जैन सोश्यल ग्रुप रतलाम युथ समाजसेवी स्व. महेंद्र जी गदिया की तृतीय पुण्यतिथि पर करेगा रक्तदान एवं सेवा सम्मान
- रतलाम: जिला प्रभारी मंत्री कु.विजय शाह रतलाम पहुंचे, सर्किट हाउस पर हुआ स्वागत,भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को किया संबोधित… विकास सलाहकार समिति की बैठक में पहुंचे
- रतलाम: फैसला- अवैध संबंधों में देवर से कराई थी पति की हत्या…पत्नी और छोटे भाई को आजीवन कारावास
- रतलाम: डीएसपी अजय सारवान, साइबर सेल से मयंक व्यास सहित जिले के सात पुलिसकर्मियों को डीजी प्रशस्ति पत्र, डिस्क सम्मान,उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिया जाता है पुरुस्कार…
- रतलाम: खेल चेतना मेला में सबसे अधिक सहभागिता करने वाले स्कूल होंगे पुरस्कृत,क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का आयोजन… बालिका क्रिकेट रहेगा आकर्षण का केंद्र
- रतलाम: प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह कल 13 दिसंबर को जिले के प्रवास पर…जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक में शामिल होगें
