
रतलाम,27दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। शहर के सज्जन मिल क्षेत्र में रहने वाले एक व्यापारी की छत्तीसगढ़ के महासमुंद के पास हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। इस हादसे में परिवार के कुछ लोग भी घायल हुए हैं, जिनका उपचार रायपुर के अस्पताल में कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद के पास यह हादसा सुबह करीब 6:00 बजे हुआ जिसमें रतलाम के हीरालाल पंड्या की मौत हुई है। वही परिवार के चार सदस्य घायल हुए हैं, इनमें एक को गंभीर चोट आने से रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना कार का टायर फटने से होना बताई जा रही है। कार में सवार परिवार जगन्नाथ पुरी सहित अन्य स्थानों से घूमकर रतलाम लौट रहा था कि अल सुबह हादसा हो गया। परिवार के करीब 16 सदस्य चार पहिया वाहनों में सवार होकर गए थे।