रतलाम,11मार्च(खबरबाबा.काम)। शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत महू रोड स्थित एक मांगलिक भवन में चल रहे शादी समारोह में से लाखों रुपए मूल्य के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी की यह वारदात पुलिस लाइन निवासी पुलिसकर्मी की बेटी की शादी में हुई। दुल्हन को देने के लिए रखे गए सोने के आभूषण व नकदी से भरा पर्स बदमाश स्टैज से चुराकर ले गए। चोरी की इस घटना के संबंध में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
स्टेशन रोड थाना पुलिस के अनुसार चोरी की इस घटना की रिपोर्ट थाने पर आनंद कॉलोनी स्थित डीआरपी लाइन निवासी सुभाष सिंह ने की। सुभाष के यहां 8 मार्च को बेटी की शादी थी। उक्त कार्यक्रम के लिए उन्होने महू रोड स्थित मांगलिक भवन किराए पर लिया था। यहां रात 10:30 बजे करीब परिवार के सदस्य स्टैज पर फोटो खिंचवा रहे थे, कि मौका पाकर बदमाश स्टैज पर रखा पर्स चुराकर ले गए। चोरी की इस घटना की जानकारी मिलने के बाद फरियादी ने तलाश की लेकिन उसे पर्स नहीं मिला।
पुलिस को की गई रिपोर्ट के अनुसार शादी समारोह के दौरान लिफाफे के अतिरिक्त 40 हजार रुपए नकद, सोने की एक शिष पट्टी, एक आड़, दो जोड़ कान की लटकन, एक जोड़ टॉप्स, चार जोड़ पाटली, एक जोड़ कान के लोंग, एक माथरिया, तीन नाक के कांटे, एक नथ, एक कंठा सहित चांदी का कंदौरा, पांच जोड़ पायजेप, मोबाइल फोन सहित लगभग सात लाख रुपए किमत का सामान चोरी गया है।
Trending
- रतलाम: सिद्ध तीर्थ बरबड में मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा और ध्वज-कलश स्थापना के लिए यज्ञ आरंभ,आज होगी प्रसिद्ध भजन गायक द्वारका मंत्री की भजन संध्या
- रतलाम: शिक्षिका की हत्या के मामले का एसपी अमित कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा… असली पहचान छुपाकर लोगों से अलग-अलग नाम से मिलता था आरोपी
- रतलाम: शिक्षिका के अंधेकत्ल का मामला-1 हजार से अधिक कैमरे खंगाल कर ऐसे आरोपी तक पहुंची पुलिस… जानिए क्यों बड़ौदा क्राइम ब्रांच से लेकर झाबुआ पुलिस तक हुई एक्टिव,महिला की सुरक्षा का हथियार ही बन गया जान का दुश्मन!
- रतलाम: सेवानिवृत्ति शिक्षिका की हत्या का मामला- भागने की कोशिश पर पुलिस ने किया शॉर्ट एनकाउंटर, मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, एक थाना प्रभारी भी घायल… एसपी अमित कुमार आज करेंगे पूरे मामले का खुलासा
- रतलाम: भूखण्ड पर बाउण्ड्रीवॉल का निर्माण नहीं करने वाले भू स्वामियों पर होगा जुर्माना,नगर निगम ने जुर्माने के लिए 5 भूखण्ड किये चिन्हित
- उज्जैन रेंज एडीजीपी उमेश जोगा ने मंदसौर–नीमच का दौरा कर की अपराध समीक्षा, जानिए पुलिस अधिकारियों को दिए क्या निर्देश
- रतलाम: शिक्षिका की हत्या का मामला-उज्जैन रेंज एडीजीपी उमेश जोगा ने किया घटना स्थल का निरीक्षण,जल्द खुलासे के लिए अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश…
- दिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये आर्थिक सहायता की स्वीकृति,छोटे भाई को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति का निर्णय,नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष पद के निर्वाचन संबंधी विधेयक विधानसभा में प्रस्तुत करने की स्वीकृति,मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के निर्णय
