रतलाम,8दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। एसपी गोरव तिवारी के निर्देश पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब बरामद कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है ।
रावटी थाना पुलिस को सूचना मिली कि चैनपुरा फंटे के पास स्थित खेत पर शराब छुपाकर रखी है। सूचना मिलते ही पुलिस मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुंचकर छानबीन की तो खेत में बक्से रखे मिली देखने पर उसमें शराब रखी मिली। पुलिस ने खेत से सात बक्सों को जब्त कर उनमें भरे 345 क्वार्टर जब्त किए। जब्तशुदा शराब 17 हजार से ज्यादा कीमत के बताए जाते है। पुलिस ने इस मामले कैलाश नामक युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया है।
इसी थाना पुलिस को हरथल मेघलाखाली रोड पुलिया के पास से भी एक युवक के पास शराब के साथ मिला। पुलिस ने पकड़ाए युवक के पास से देशी प्लेन शराब के 20 क्वार्टर सहित बीयर जब्त की है। हरथल मरूड़ा का माल रोड से भी सरदार के कब्जे से पुलिस ने सीलबंद 19 क्वार्टर सहित तीन बीयर जब्त कर दोनों के खिलाफ अलग-अलग केस दर्ज किया।
शराब जब्त- इटावा माताजी रोड सालाखेड़ी के पास से एक युवक को शराब ले जाते पकड़ा। पुलिस ने पकड़ाये युवक के पास से देशी प्लेन के 20 क्वार्टर जब्त किए। पुलिस के मुताबिक पकड़ाया युवक सालाखेड़ी का मांगीलाल है, इसके खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया है।
खाचरोद रोड पानी की टंकी के पास बरबोदना से जुझारसिंह राठौड़ को पकड़ा। पुलिस ने इसके पास से 30 क्वार्टर देशी प्लेन शराब जब्त किए। पल्दूना फंटा से बबलु से नामली पुलिस ने 28 क्वार्टर देशी प्लेन शराब के जब्त किए। शिवगढ़ बाजना रोड ग्रिड के पास छामउड़ा से बखतपुरा खुर्द के रहने वाले युवक को पकड़ा। पुलिस ने इसके पास से 10 लीटर कच्ची हाथभट्टी की महुआ शराब जब्त की। दीनदयालनगर पुलिस ने पलसोड़ी चौराहे से निलेश नामक युवक को पकड़ा। पुलिस ने इसके पास से 5 लीटर हाथभट्टी की कच्ची शराब जब्त की। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने जवाहरनगर मुक्तिधाम के पास से दीपक नामक युवक के पास से शराब जब्त की। रिंगनोद पुलिस ने असावती नाला से गजेन्द्र से शराब जब्त की वहीं महूृ-नीमच रोड बाछड़ा डेरा ढोढर से नितेश नामक युवक को प्लास्टिक की केन में हाथभट्टी की कच्ची शराब ले जाते पकड़ा।
बाजना पुलिस ने आली रोड से प्रकाश के कब्जे से 7 लीटर कच्ची हाथभट्टी की महुआ शराब जब्त की। केलकच्छ लुकीपाड़ा से गोपाल से भी पुलिस ने 21 क्वार्टर देशी प्लेन के जब्त किए कालूखेड़ा थाना पुलिस ने जेठाना रहवासी प्रेमनाथ से 18 क्वार्टर देशी प्लेन शराब जब्त की। सुखेड़ा फंटा पिपलौदा जावरा फंटे से जीवन से पिपलौदा पुलिस ने 19 क्वार्टर जब्त कर 34 आबकारी एक्ट में अपराध दर्ज किया।
Trending
- रतलाम: डॉ. राहुल पंजाबी के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूक और नशा मुक्ति के संदेश के साथ रतलाम से कनेरी डैम तक SYS साइक्लोथॉन का सफल आयोजन
- उज्जैन रेंज में एडीजीपी उमेश जोगा के निर्देश पर रातभर चला चेकिंग अभियान,1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी बदमाशों की धर पकड़ के लिए मैदान में उतरे
- रतलाम: चोरों ने घरवालों को कमरे में बंद कर कहा-“हमें हमारा काम करने दो”, मोबाइल भी ले लिए, छत के रास्ते घुसकर दो घरों में दिया वारदात को अंजाम, नामली पुलिस की कार्यप्रणाली पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
- रतलाम: श्री गुरु तेगबहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा शिक्षकों व कर्मचारियों का सम्मान,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर सीएम हेल्पलाइन एवं थाने पर प्राप्त शिकायतों का कैंप लगाकर किया जा रहा समाधान, पिछले एक माह में 636 शिकायतों का निराकरण
- रतलाम: सैलाना पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव, खेतों में पहुंचकर जाना फसल का हाल,करिया में किसान चौपाल लगाई,कहा- सरकार किसानों के साथ खड़ी
- रतलाम: अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों के मुआवजे के लिए किसानों का प्रदर्शन, मंडी से पैदल रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचे, मांगे नहीं मानने पर करणी सेना परिवार प्रमुख जीवनसिंह शेरपुर ने दी आंदोलन की चेतावनी
- रतलाम: खेत में छुपा कर रखी थी अवैध शराब, पुलिस ने दबिश देकर जब्त की, आरोपी और उसके साथी मौके से भाग निकले