रतलाम,8दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। एसपी गोरव तिवारी के निर्देश पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब बरामद कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है ।
रावटी थाना पुलिस को सूचना मिली कि चैनपुरा फंटे के पास स्थित खेत पर शराब छुपाकर रखी है। सूचना मिलते ही पुलिस मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुंचकर छानबीन की तो खेत में बक्से रखे मिली देखने पर उसमें शराब रखी मिली। पुलिस ने खेत से सात बक्सों को जब्त कर उनमें भरे 345 क्वार्टर जब्त किए। जब्तशुदा शराब 17 हजार से ज्यादा कीमत के बताए जाते है। पुलिस ने इस मामले कैलाश नामक युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया है।
इसी थाना पुलिस को हरथल मेघलाखाली रोड पुलिया के पास से भी एक युवक के पास शराब के साथ मिला। पुलिस ने पकड़ाए युवक के पास से देशी प्लेन शराब के 20 क्वार्टर सहित बीयर जब्त की है। हरथल मरूड़ा का माल रोड से भी सरदार के कब्जे से पुलिस ने सीलबंद 19 क्वार्टर सहित तीन बीयर जब्त कर दोनों के खिलाफ अलग-अलग केस दर्ज किया।
शराब जब्त- इटावा माताजी रोड सालाखेड़ी के पास से एक युवक को शराब ले जाते पकड़ा। पुलिस ने पकड़ाये युवक के पास से देशी प्लेन के 20 क्वार्टर जब्त किए। पुलिस के मुताबिक पकड़ाया युवक सालाखेड़ी का मांगीलाल है, इसके खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया है।
खाचरोद रोड पानी की टंकी के पास बरबोदना से जुझारसिंह राठौड़ को पकड़ा। पुलिस ने इसके पास से 30 क्वार्टर देशी प्लेन शराब जब्त किए। पल्दूना फंटा से बबलु से नामली पुलिस ने 28 क्वार्टर देशी प्लेन शराब के जब्त किए। शिवगढ़ बाजना रोड ग्रिड के पास छामउड़ा से बखतपुरा खुर्द के रहने वाले युवक को पकड़ा। पुलिस ने इसके पास से 10 लीटर कच्ची हाथभट्टी की महुआ शराब जब्त की। दीनदयालनगर पुलिस ने पलसोड़ी चौराहे से निलेश नामक युवक को पकड़ा। पुलिस ने इसके पास से 5 लीटर हाथभट्टी की कच्ची शराब जब्त की। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने जवाहरनगर मुक्तिधाम के पास से दीपक नामक युवक के पास से शराब जब्त की। रिंगनोद पुलिस ने असावती नाला से गजेन्द्र से शराब जब्त की वहीं महूृ-नीमच रोड बाछड़ा डेरा ढोढर से नितेश नामक युवक को प्लास्टिक की केन में हाथभट्टी की कच्ची शराब ले जाते पकड़ा।
बाजना पुलिस ने आली रोड से प्रकाश के कब्जे से 7 लीटर कच्ची हाथभट्टी की महुआ शराब जब्त की। केलकच्छ लुकीपाड़ा से गोपाल से भी पुलिस ने 21 क्वार्टर देशी प्लेन के जब्त किए कालूखेड़ा थाना पुलिस ने जेठाना रहवासी प्रेमनाथ से 18 क्वार्टर देशी प्लेन शराब जब्त की। सुखेड़ा फंटा पिपलौदा जावरा फंटे से जीवन से पिपलौदा पुलिस ने 19 क्वार्टर जब्त कर 34 आबकारी एक्ट में अपराध दर्ज किया।
Trending
- रतलाम: राॅयल काॅलेज में महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान से बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं एवं साइबर सूरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार,2 वाहन जब्त… घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा,सभी आरोपी रतलाम के
- रतलाम: रावटी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और लोडिंग पिकअप की टक्कर, एक की मौत, एक घायल
- रतलाम :पुलिस द्वारा लूट एवं चोरी की वारदातों का किया गया खुलासा,2 नावालिक सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी का रजत जयंती वर्ष- 30 बच्चों से शुरू हुआ स्कूल आज बना शिक्षा का वटवृक्ष, आने वाले वर्षों में ICSE स्कूल खोलने की योजना
- रतलाम के प्रसिद्ध अमृत गार्डन में अब मिलेगा मेट्रो सिटी की शादी का अहसास… ‘इल्लुजन साउंड प्रूफ’ डीजे हॉल की सौगात
- रतलाम: एसपी अमित कुमार ने नामली थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण, कानून व्यवस्था, हवालात, और डायल-112 की कार्यप्रणाली का लिया जायजा
- रतलाम: कलेक्टर मिशा सिंह ने जनसुनवाई में सुनी समस्याएं, 94 आवेदन आए… संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश