रतलाम,18 मार्च(खबरबाबा.काम)/ जिले के एक थाना प्रभारी और तीन पुलिस आरक्षकों पर फर्जी केस में फंसाने की धमकी देकर अपहरण एवं ब्लैकमेल के जरिए 8 लाख रुपए मांगने का आरोप लगा है।फरियादी ने इस तरह की शिकायत एसपी गौरव तिवारी को की, जिस पर एसपी ने थाना प्रभारी और तीनों आरक्षकों को निलंबित कर जांच बैठा दी है।
जानकारी के अनुसार जिले की ताल तहसील के ग्राम सांगाखेड़ा निवासी रामगोपाल पिता बगदीराम पाटीदार ने एसपी गौरव तिवारी को लिखित शिकायत कर ताल थाना प्रभारी और थाने पर पदस्थ तीन आरक्षकों के खिलाफ आरोप लगाया है। फरियादी ने अपनी शिकायत में कहा है कि थाना प्रभारी और थाने पर पदस्थ तीन आरक्षको ने उसे अफीम के फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी और ब्लैकमेल एवं अपहरण के जरिए 8 लाख रुपए की मांग की। फरियादी ने उसकी जमीन बेचकर पुलिस को रुपए देने की बात अपनी शिकायत में कही है। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए एसपी गौरव तिवारी ने तत्काल एक्शन लिया और ताल थाना प्रभारी सहित तीनों आरक्षकों को निलंबित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। निलंबित अधिकारी एंव कर्मचारियों को पुलिस लाइन अटैच किया गया है। एएसपी ग्रामीण को 7 दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।
Trending
- रतलाम: नागर ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह में अतिथियों ने व्यक्त किए प्रेरणा के स्वर,अनेक घोषणाओं एवं उत्साह से आयोजन हुआ सफल
- एडीजीपी उमेश जोगा ने ली उज्जैन रेंज के पुलिस अधीक्षकों की बैठक, पीएम विजिट और त्योहारों के अवसर पर विशेष सतर्कता से कार्रवाई के निर्देश… गंभीर और चिन्हित अपराधों की समीक्षा, यातायात सुधार को लेकर अभियान के निर्देश
- रतलाम: 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर चुकंदर से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत,एक गंभीर घायल
- रतलाम: डॉ. राहुल पंजाबी के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूक और नशा मुक्ति के संदेश के साथ रतलाम से कनेरी डैम तक SYS साइक्लोथॉन का सफल आयोजन
- उज्जैन रेंज में एडीजीपी उमेश जोगा के निर्देश पर रातभर चला चेकिंग अभियान,1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी बदमाशों की धर पकड़ के लिए मैदान में उतरे
- रतलाम: चोरों ने घरवालों को कमरे में बंद कर कहा-“हमें हमारा काम करने दो”, मोबाइल भी ले लिए, छत के रास्ते घुसकर दो घरों में दिया वारदात को अंजाम, नामली पुलिस की कार्यप्रणाली पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
- रतलाम: श्री गुरु तेगबहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा शिक्षकों व कर्मचारियों का सम्मान,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर सीएम हेल्पलाइन एवं थाने पर प्राप्त शिकायतों का कैंप लगाकर किया जा रहा समाधान, पिछले एक माह में 636 शिकायतों का निराकरण