रतलाम, 27 मार्च(खबरबाबा.काम)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश के बाद जिले में चलाए गए गुंडा विरोधी अभियान के तहत पिछले आठ दिनों में पुलिस ने पंद्रह सौ से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। अभियान के तहत आमजन में सुरक्षा का भाव लाने के लिए पुलिस ने अलग-अलग क्षैत्रों में बदमाशों का जुलुस भी निकाला। पुलिस का यह अभियान लगातार जारी है।
जानकारी के अनुसार सीएम ने विडियों कान्फ्रेसिंग के जरिए पुरे प्रदेश में पुलिस अधीक्षकों को गुंडों, बदमाशों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। सीएम के निर्देशों के परिपाल नें रतलाम जिले में पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने गुंडा विरोधी अभियान चलाते हुए कार्रवाई शुरु की। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभियान के तहत 18 से 25 मार्च तक 1543 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिले में एएसपी डां. राजेश सहाय, एएसपी प्रदीप शर्मा, जावरा सीएसपी आशुतोष बागरी, प्रशिक्षु आईपीएस अमित तौलानी, प्रशिक्षु डीएसपी शीला सुराणा, सीएसपी विवेकसिंह चौहान के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
58 लोगों के खिलाफ 151 की कार्रवाई
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार 18 से 25 मार्च के मध्य अभियान के तहत कुल 58 लोगों के खिलाफ धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इसके अलावा 634 लोगों के खिलाफ 107-116 के तहत कार्रवाई की गई। इस तरह अन्य धाराओं को मिलाकर कुल 1543 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
अवैध कब्जों को हटाएगें
अभियान के तहत अब पुलिस और प्रशासन मिलकर अवैध तरीके से किए गए कब्जों को भी हटाने की तैयारी कर रहे है। इसके लिए ऐसे लोगों की सूची बनाी जा रही है जो अवैध धंधों या कार्यो में लिप्त है और जिन्होने शासकीय जमीनों पर भी अवैध कब्जा कर रखा है। पुलिस आमजन से फीडबैक लेकर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
इनका कहना है
गुंडा विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने 18 से 25 मार्च तक पंद्रह सौ से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। एसपी अमित सिंह के मागदर्शन में पुलिस का अभियान लगातार जारी है। आमजनता से भी फीडबैक लेकर मोहल्लो और क्षैत्र में आंतक फैला रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
-प्रदीप शर्मा, एएसपी रतलाम
Trending
- रतलाम पुलिस की त्वरित कार्रवाई – नकली पुलिस बनकर वृद्ध से सोने के आभूषण ठगने वाले गिरोह का खुलासा… बदमाशों ने पुलिस को देखकर कहा -“हम तुम्हारा सामान लौटा रहे हैं, पीछा मत करो।”
- रतलाम: सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर कार्रवाई- पेंशन मामले में आवश्यकता नहीं होने पर भी आवेदक से अनावश्यक रूप से दस्तावेज मांगने पर निगम उपायुक्त को संभाग आयुक्त ने किया निलंबित…
- रतलाम: बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए वृद्ध को ठगा, सोने की चेन और अंगूठी लेकर हुए रफूचक्कर…असली लेकर नकली थमा गए
- रतलाम: एसपी अमित कुमार की विभागीय सर्जरी-पता था तबादला सूची आएगी, लेकिन ऐसी आएगी इसका अंदाजा किसी को नहीं था…पहली बार शहर के सभी थानों में एक साथ बदलाव
- रतलाम: दिवाली होते ही जिले के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई थाना प्रभारी इधर से उधर… शहर के चारों थाने प्रभावित
- रतलाम: पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन रतलाम में पुलिस स्मृति परेड का हुआ आयोजन
- रतलाम: पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर की जा रही सख्त निगरानी, प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- रतलाम: एनसीबी इंदौर ने रतलाम में अल्प्राज़ोलम बनाने वाली अवैध प्रयोगशाला का पर्दाफाश किया, 3.45 करोड़ की नियंत्रित ड्रग्स बरामद,दो गिरफ्तार
