रतलाम, 27 मार्च(खबरबाबा.काम)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश के बाद जिले में चलाए गए गुंडा विरोधी अभियान के तहत पिछले आठ दिनों में पुलिस ने पंद्रह सौ से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। अभियान के तहत आमजन में सुरक्षा का भाव लाने के लिए पुलिस ने अलग-अलग क्षैत्रों में बदमाशों का जुलुस भी निकाला। पुलिस का यह अभियान लगातार जारी है।
जानकारी के अनुसार सीएम ने विडियों कान्फ्रेसिंग के जरिए पुरे प्रदेश में पुलिस अधीक्षकों को गुंडों, बदमाशों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। सीएम के निर्देशों के परिपाल नें रतलाम जिले में पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने गुंडा विरोधी अभियान चलाते हुए कार्रवाई शुरु की। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभियान के तहत 18 से 25 मार्च तक 1543 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिले में एएसपी डां. राजेश सहाय, एएसपी प्रदीप शर्मा, जावरा सीएसपी आशुतोष बागरी, प्रशिक्षु आईपीएस अमित तौलानी, प्रशिक्षु डीएसपी शीला सुराणा, सीएसपी विवेकसिंह चौहान के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
58 लोगों के खिलाफ 151 की कार्रवाई
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार 18 से 25 मार्च के मध्य अभियान के तहत कुल 58 लोगों के खिलाफ धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इसके अलावा 634 लोगों के खिलाफ 107-116 के तहत कार्रवाई की गई। इस तरह अन्य धाराओं को मिलाकर कुल 1543 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
अवैध कब्जों को हटाएगें
अभियान के तहत अब पुलिस और प्रशासन मिलकर अवैध तरीके से किए गए कब्जों को भी हटाने की तैयारी कर रहे है। इसके लिए ऐसे लोगों की सूची बनाी जा रही है जो अवैध धंधों या कार्यो में लिप्त है और जिन्होने शासकीय जमीनों पर भी अवैध कब्जा कर रखा है। पुलिस आमजन से फीडबैक लेकर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
इनका कहना है
गुंडा विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने 18 से 25 मार्च तक पंद्रह सौ से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। एसपी अमित सिंह के मागदर्शन में पुलिस का अभियान लगातार जारी है। आमजनता से भी फीडबैक लेकर मोहल्लो और क्षैत्र में आंतक फैला रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
-प्रदीप शर्मा, एएसपी रतलाम
Trending
- रतलाम: अवैध शराब से भरी पिकअप पकड़ी, 02 आरोपी गिरफ्तार, 112 पेटी बियर सहित 7 लाख 50 हजार का सामान जब्त
- रतलाम: स्कूल जाने में आ रही परेशानी को बताने के लिए कलेक्टोरेट आए बच्चों को कलेक्टर से मिलने के लिए देना पड़ा धरना…
- रतलाम: अवैध संबंध बने महिला की हत्या का कारण, जंगल में मिली महिला की लाश के मामले का पुलिस ने किया खुलासा
- रतलाम में हुई मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने कहा-अपनी मांगों को लेकर व्यापक आंदोलन करेगा मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ
- रतलाम: 15 दिन पूर्व दावत के दौरान हुए विवाद की रंजिश में पत्नी के साथ जा रहे युवक की हत्या,चार के खिलाफ प्रकरण दर्ज, तीन लोग गिरफ्तार
- रतलाम:राजा रघुवंशी हत्याकांड मामला-रतलाम पहुंची शिलांग एसआईटी,प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स के मंगलमूर्ति कालोनी स्थित ससुराल से जप्त किया बैग
- प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में रतलाम की बेटी कु.भाव्या जाट ने जीते 3 गोल्ड मेडल,किया शहर का नाम रोशन
- अपराध रोकने के लिए उज्जैन रेंज में पुलिस द्वारा किए गए कार्यों पर डीजीपी ने थपथपाई पीठ…पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने उज्जैन आकर जोन के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली