रतलाम,10 अक्टूबर/आजाद चौक सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा पर गरबा महारास का आयोजन शुक्रवार-शनिवार व रविवार की शाम किया जाएगा। जिसमें प्रथम पुरस्कार पाने वाले को 10 ग्राम सोने का सिक्का, द्वितीय पुरस्कार 5 ग्राम तथा तृतीय पुरस्कार तीन ग्राम सोने का सिक्का दिया जाएगा। चतुर्थ पुरस्कार के रुप में 150 ग्राम चांदी का सिक्का, पंचम पुरस्कार 100 ग्राम चांदी का सिक्का एवं छठे व सातवें पुरस्कार के लिए 50 ग्राम चांदी के सिक्के तथा 10 लक्की ड्रा 10 चांदी के सिक्के, गरबारास प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन के रुप में दिया जाएगा।
आजाद चौक सांस्कृतिक मंच के संयोजक प्रेमलता दवे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष शरद पूर्णिमा पर होने वाले तीन दिवसीय गरबारास में राष्ट्रीय थीम पर आधारित गरबारास होगा। गांधीजी 150 वीं जयंती पर यह निर्णय लिया गया कि तीनों दिवस में गरबारास आयोजन में देशभक्ति की थीम रहेगी। इस दौरान गरबा पांडाल के चारो ओर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, पर्यावरण, जल संचय जैसे नारों से बैनर लगाएं जाएंगे। इसके लिए गरबारास में भाग लेने वाली युवतियों को तीन दिवस पूर्व ही रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है जिसमें अभी तक 300 रजिस्ट्रेशन हो चुके है अंतिम दिन दोपहर तक कुल 500 रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा गया है। आयोजकों, सुचारू रुप देने के लिए गरबा पांडाल में 80 कार्यकर्ताओं की टीम रहेगी ,साथ ही तीनों दिन चलने वाले इस महापर्व पर प्रतिदिन ईनाम वितरण किया जाएगा। जिसमें एक कमेटी बनाकर निर्णय लिया जाएगा। निर्णायक कमेटी का गठन समिति द्वारा कर लिया गया है। गरबारास में भाग लेने के लिए 11 अक्टूबर तक ओरियन्टल बैैंक आफ कामर्स के उपर चांदनीचौक पर कार्यक्रम संयोजिका प्रेमलता दवे के निवास स्थान पर प्रात: 10 से रात्रि 9 बजे तक अपना नाम लिखवाकर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग के लिए होगी। 15 वर्ष से कम आयु वाली प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेगी। प्रतियोगिता का निर्णय जनता के बीच वोटिंग के आधार पर व 3 सदस्यीय निर्णायक मंडल द्वारा होगा जो सभी को मान्य रहेगा। श्रीमती दवे ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नि:शुल्क प्रवेश है। प्रथम दिन गरबारास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस होने के कारण बालिका बचाव अभियान के तहत महिला बाल विकास की तरफ से आयोजन में भाग लेने वाली प्रतिभागियों को शपथ भी दिलाई जाएगी। प्रेस वार्ता के द्वारा आजाद चौक सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष मदन सोनी, संरक्षक संजय चौधरी, संयोजक नंदकिशोर तथा कार्यकर्ता राजा राठौड़ विशेष रुप से उपस्थित थे।
Trending
- सिवनी लूट मामले में 11 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध दर्ज हुई एफआईआर,5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, सीएम ने कहा-कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा,कानून सबके लिये बराबर
- रतलाम: एम.फार्मा-एक डिग्री जो सुनिश्चित करती है रोजगार के व्यापक अवसर… रॉयल कॉलेज, रतलाम में उपलब्ध है एम.फार्मा पाठ्यक्रम
- रतलाम: जब जमीन पर बैठकर कलेक्टर मिशा सिंह ने की प्रदर्शनकारियों से बात, मौके पर आकर समस्याएं देखने और निराकरण का दिया आश्वासन
- रतलाम: सीट बेल्ट और हेलमेट को लेकर जिले में फिर चलेगा अभियान, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए गए निर्देश
- रतलाम एसपी अमित कुमार की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ : सूरज उगने से पहले ढहाए अवैध ढाबे, अवैध धंधों पर कसा शिकंजा
- रतलाम: दीप मिलन समारोह की तैयारी,कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने ली भाजपा पदाधिकारियों की बैठक
- रतलाम: श्री योगीन्द्र सागर इंस्टिट्यूट में मना “देसी डे”, विद्यार्थियों ने बिखेरे सांस्कृतिक कार्यक्रम मे संस्कृति के कई रंग
- रतलाम: त्योहार पर यातायात व्यवस्था को लेकर प्रमुख बाजारों के निरीक्षण पर निकले कलेक्टर और एसपी, सड़कों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश, गलत पार्किग पर भी होगी चालानी कार्रवाई