रतलाम, 13जुलाई(खबरबाबा.काम)। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजयसिंह सिंह ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जिन सड़कों और बिजली योजनाओं का श्रेय ले रही है, वह सब उनके कार्यकाल की नीतियां योजनाओं का परिणाम है ।पूर्व मुख्य मंत्री सिंह शुक्रवार रात स्थानीय सर्किट हाउस पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
रतलाम के अल्प प्रवास पर आए पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह ने पत्रकारों से चर्चा में आरएसएस पर भी निशाना । आगामी लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में श्री सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सिर्फ 31 प्रतिशत वोट मिले थे,जबकि 69 प्रतिशत लोगों ने भाजपा के खिलाफ वोट किए थे। यदि ये सारे लोग एक हो जाए तो परिणाम पूरी तरह बदल जाएंगे। महागठबन्धन के प्रश्न को श्री सिंह यह कह कर टाल गए कि यह राष्ट्रीय नेतृत्व का विषय है।
मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव के सन्दर्भ में श्री सिंह का कहना था,कि प्रदेश की जनता में भाजपा सरकार के खिलाफ जबर्दस्त नाराजगी है और चुनाव नतीजों में यह देखने को मिलेगी। यह पूछे जाने पर कि मुख्यमंत्री कौन होगा श्री सिंह का कहना था कि संसदीय प्रणाली में बहुमत दल का नेता मुख्यमंत्री होता है। बहुमत आने के बाद इसका निर्णय हो जाएगा। श्री सिंह ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि कांग्रेस में संगठन स्तर पर अभी तक कोई तैयारी शुरु नहीं हो सकी है। उन्होने कहा कि कांग्रेस का नेटवर्क पहले से तैयार है। समन्वय यात्रा लेकर आए दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं में आज यह धारणा जोर पकड रही है कि टिकट चाहे जिसे मिले,कांग्रेस को चुनाव जिताना है। इसलिए अब गुटबाजी जैसी समस्या लगभग समाप्त हो गई है और संगठन में पूरा समन्वय है।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होने कहा कि आज मध्यप्रदेश की जो उपलब्धियां है,उन सबकी शुरुआत दिग्विजय सिंह ने अपने ही कार्यकाल में की थी। सडक़ों के प्रश्न पर उन्होने कहा कि टोल रोड की योजना स्वयं उन्ही ने प्रारंभ की थी,जिसे आगे बढाकर आज अच्छी सडक़ों का श्रेय लूटा जा रहा है। इसी तरह विद्युत आपूर्ति की सारी योजनाएं भी उन्ही के कार्यकाल में आरंभ हुई थी,जिसकी वजह से आज मध्यप्रदेश में विद्युत का सरप्लस उत्पादन हो रहा है।
श्री सिंह ने कहा कि उनके कार्यकाल में प्रत्येक गरीब को एक बत्ती कनेक्शन मुफ्त में दिया गया था,जिसे भाजपा सरकार ने समाप्त कर दिया था। आज विद्युत के सरप्लस उत्पादन के बावजूद शासकीय विद्युत परियोजनाएं ठप्प पडी है और निजी कंपनियों से बिजली खरीदी जा रही है। यह बडा भारी भ्रष्टाचार है। संबल योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहा कि प्रदेश की गरीब जनता को पिछले चौदह वर्षों से महंगी बिजली देकर लूटा जा रहा था और अब दो सौ रुपए में बिजली देकर ललचाया जा रहा है। यदि शिवराज वास्तव में गरीब हितैषी है,तो उन्हे पिछले चौदह वर्षों में गरीबों से वसूली गई बिजली की राशि गरीबों को लौटानी चाहिए।
Trending
- ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला: रतलाम कोर्ट ने शराब पीकर कार चलाने पर लगाया 10 हजार का जुर्माना
- रतलाम: औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत 80 फीट रोड पर दिनदहाड़े युवती से मोबाइल छीना,दो पहिया वाहन सवार बदमाश फरार
- रतलाम: 80 फीट रोड स्थित सेंट्रल प्लाजा बगीचे में पार्षद निशा पवन सोमानी द्वारा निःशुल्क योग कक्षा का शुभारंभ
- रतलाम रेल संघर्ष समिति पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक को सौंपेगी ज्ञापन, सुविधाओं की मांग के साथ अनियमितताओं की ओर ध्यान दिलाया जाएगा
- रतलाम: यूरिया के लिए परेशान किसान,कृषि उपज मंडी परिसर स्थित खाद केंद्र के बाहर किसानों ने किया प्रदर्शन और धरना,शटर बंद कर चला गया कर्मचारी….कल से रतलाम में टोकन वितरण की नवीन व्यवस्था
- रतलाम: मेगा इंडस्ट्रियल पार्क क्षेत्र की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई… चली प्रशासन की जेसीबी,विरोध में शिवगढ़ रोड पर चक्काजाम
- इंदौर मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में रतलाम के समावेश पर एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप ने मुख्यमंत्री को किया धन्यवाद ज्ञापित
- बिग ब्रेकिंग: इंदौर मेट्रोपॉलिटन विस्तार में रतलाम को बड़ी सौगात,मेट्रो कनेक्टिविटी और एयरपोर्ट से जुड़ेगा रतलाम… मालवा में 14,000 वर्ग किलोमीटर का विशाल मेट्रोपॉलिटन रीजन विकसित किया जाएगा
