रतलाम,4नवम्बर(खबरबाबा.काम)। जिले के बड़ावदा थाना अंतर्गत शुक्रवार को फिनो पेमेंट बैंक कर्मचारी के साथ हुई लगभग साढे नौ लाख रुपए की लूट के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही पर्दाफाश कर दिया है ।पुलिस के अनुसार फरियादी ने ही लालच में आकर लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी । फरियादी ने कुछ पैसा ब्याज पर भी दे दिया था ।पुलिस ने इस मामले में पौने 8 लाख रूपये बरामद कर लिए हैं ।पुलिस अब फरियादी के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने और अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर रही है।
रविवार दोपहर को पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी गौरव तिवारी और एएसपी प्रदीप शर्मा ने इस मामले का खुलासा किया । एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि 2 नवंबर को फरियादी पवन पिता रमेशचंद निवासी बदनावर ने हाटपिपलिया चौकी पर रिपोर्ट किया कि वह फिनो पेमेंट बैंक जावरा में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। घटना के दिन सुबह बैंक से 9 लाख 49 हजार रुपए लेकर बीसी पॉइंट पर वितरण के लिए जा रहा था ।जावरा होता हुआ वह बर्डिया गोयल ग्राम आया और वहां ग्राहक सेवा केंद्र में एक लाख रुपए केश देकर शेष रूपए लेकर हाटपिपलिया कच्चे रास्ते से जा रहा था। इस दौरान मोटरसाइकिल पर 2 लोग आए और उसके बाएं कंधे में टंगा रुपयों से भरा बैग छीन लिया। बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए। इस मामले में फरियादी पवन की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज किया था।
झूठी निकली लूट की कहानी
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी गौरव तिवारी ने एएसपी प्रदीप शर्मा और जावरा एसडीओपी डीआर माले के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया। प्रारंभिक जांच में फरियादी पवन को घटनास्थल पर ले जाकर घटना का रीक्रिएशन करवाया गया और उससे पूछताछ की गई ।आसपास के लोगों से पूछा तो किसी ने भी घटना होते नहीं देखना बताया ।पुलिस ने मार्ग के सीसी फुटेज भी चेक किए ,लेकिन कहीं कुछ भी नहीं मिला ।फरियादी द्वारा बार-बार बयान भी बदले जा रहे थे।जिसके बाद पुलिस को फरियादी पर शंका हुई ।सख्ती से पूछताछ करने पर फरियादी ने लूट की झूठी कहानी गढना स्वीकार किया। पुलिस के अनुसार फरियादी ने लालच में आकर लूट की कहानी बनाई और पैसा जावरा के कुछ व्यापारियों को ब्याज पर दे दिया ।पुलिस ने फरियादी से 7 लाख 76 हजार रुपए जप्त कर लिए है ,वही फरियादी के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने और अमानत में खयानत की रिपोर्ट भी दर्ज करने की बात पुलिस ने कही है।
इनकी रही भूमिका
मामले के पर्दाफाश में एसडीओपी जावरा डीआर माले, बड़ावदा थाना प्रभारी केएल पटेल, साइबर सेल प्रभारी एसआई विरेंद्र बंदेवार, हाटपिपलिया चौकी प्रभारी के.एल पटेल, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, आरक्षक मनमोहन शर्मा, हिम्मत सिंह, रितेश सिंह की सराहनीय भूमिका रही। एसपी ने टीम को 10 हजार रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
Trending
- रतलाम: सुवर पकड़ने बाहर से आए लोगों द्वारा युवक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो आया सामने, घायल युवक जिला अस्पताल में भर्ती…आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने किया टीम का गठन,तीन टीमें उज्जैन व इन्दौर रवाना
- रतलाम: पुलिस लाईन स्थिति पुलिस परेड ग्राउंड रतलाम में आयोजित हुई जनरल परेड, उत्कृष्ट टर्न आउट वाले पुलिस कर्मचारियों को किया गया पुरस्कृत
- रतलाम: माणकचौक थाना क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी को जान से मारने की धमकी, 2.60 करोड़ में मांडवली की बात कही, प्रकरण दर्ज, पुलिस कर रही मामले की जांच
- रतलाम: गूरु पूर्णिमा के दिन 2 शिक्षकों पर कार्रवाई, एक को अनिवार्य सेवानिवृत्ति और एक नौकरी से बर्खास्त, जानिए क्या है मामला
- रतलाम: पुलिस की मुस्तैदी जांचने आधी रात को निकले एसपी अमित कुमार, रात को संदिग्धों की जांच के दौरान मिला चोरी का वाहन…त्योहारों के दृष्टिगत पूरे जिले में लगातार चलेगा चेकिंग अभियान
- रतलाम: पहचान छुपाने के लिए सिर मुंडन कराकर शहर में घूम रहा था जिलाबदर बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- रतलाम: बेलामेंटे स्कूल में उत्साह पूर्वक मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव
- रतलाम: समन्वय परिवार का गुरु पूर्णिमा उत्सव राम बाग हनुमान मंदिर पर गुरुवार को