रतलाम, 18सितम्बर(खबरबाबा.काम)। सोमवार रात को रतलाम जिले से होकर उज्जैन जिले में जा रही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के काफिले में शामिल पुलिस वाहन पर कल्लूखेड़ी गांव में पथराव के बाद रतलाम की ताल थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रतलाम व उज्जैन जिले की पुलिस अब आरोपियों की तलाश में दोनों जिलों की सीमा से सटे गांव में दबिश दे रही है।सूत्रो पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों को हिरासत में लेने की सूचना है, जिनसे पूछताछ चल रही है। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया कि ताल थाने की चौकी पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 294, 353, 506,332,147 में केस दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार घटना के बाद रात से ही रतलाम व उज्जैन पुलिस की टीमें गांव में दबिश दे रही है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश के लिए फिलहाल पुलिस की सर्चिंग जारी है।
पुलिस जुटी जांच में
सीएम के काफिले में शामिल वाहनों पर पथराव रात में उस समय हुआ जब काफिला रतलाम जिले के कल्लूखेड़ी गांव से होकर गुजरा । इस पथराव में उज्जैन जिले के एएसपी के वाहन का कांच फूटा है। घटना के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला। उधर घटना की सूचना रतलाम पुलिस को मिली तो यहां के नजदीकी थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
Trending
- रतलाम: 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर चुकंदर से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत,एक गंभीर घायल
- रतलाम: डॉ. राहुल पंजाबी के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूक और नशा मुक्ति के संदेश के साथ रतलाम से कनेरी डैम तक SYS साइक्लोथॉन का सफल आयोजन
- उज्जैन रेंज में एडीजीपी उमेश जोगा के निर्देश पर रातभर चला चेकिंग अभियान,1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी बदमाशों की धर पकड़ के लिए मैदान में उतरे
- रतलाम: चोरों ने घरवालों को कमरे में बंद कर कहा-“हमें हमारा काम करने दो”, मोबाइल भी ले लिए, छत के रास्ते घुसकर दो घरों में दिया वारदात को अंजाम, नामली पुलिस की कार्यप्रणाली पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
- रतलाम: श्री गुरु तेगबहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा शिक्षकों व कर्मचारियों का सम्मान,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर सीएम हेल्पलाइन एवं थाने पर प्राप्त शिकायतों का कैंप लगाकर किया जा रहा समाधान, पिछले एक माह में 636 शिकायतों का निराकरण
- रतलाम: सैलाना पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव, खेतों में पहुंचकर जाना फसल का हाल,करिया में किसान चौपाल लगाई,कहा- सरकार किसानों के साथ खड़ी
- रतलाम: अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों के मुआवजे के लिए किसानों का प्रदर्शन, मंडी से पैदल रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचे, मांगे नहीं मानने पर करणी सेना परिवार प्रमुख जीवनसिंह शेरपुर ने दी आंदोलन की चेतावनी