रतलाम(खबरबाबा.काम)।माणकचौक थाना क्षैत्र अंतर्गत हाट रोड स्थित एक किराए के मकान में महिला की हत्या कर उसके शव को गैस स्टैण्ड की आलमारी में दबा दिया। पुत्री जब पहुंची तब उसने शव देखा तो चौंक गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी एवं एफएसएल अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार कृष्णाबाई पति रामलाल (42) का शव घर में किचन स्टैंड के नीचे फंसा मिला। उसकी बेटी प्रिया ने बताया कि उन्होंने यह मकान 3 सप्ताह पहले ही किराए पर लिया था। इससे पहले वह आनंद कॉलोनी में रहते थे। पिता उदयपुर में रहते हैं। चार पांच दिन पहले उसके पिता आए थे।
प्रिया एक क्लीनिक पर काम करती है और गुरुवार सुबह काम पर चली गई थी। रात को करीब 8:30 बजे घर पहुंची तो घर पर ताला लगा हुआ था। मम्मी पापा के पास फोन नहीं है, इसलिए वह उनका इंतजार करती रही। रात करीब 9:30 बजे उसने पड़ोसी भूपेंद्र सिंह से कहा कि उसे कुछ काम है ताला खोलना है। भूपेंद्र सिंह ने संडासी लाकर दी। इसके बाद उन्होंने ताला तोड़ा। प्रिया घर के अंदर गई और कुछ देर बाद भूपेंद्र से उसका नया ताला लेकर घर पर ताला लगाया और चली गई। शुक्रवार सुबह करीब 8:00 बजे प्रिया पुन: घर पर पहुंची और ताला खोलकर अंदर गई। इसके बाद चिल्लाते हुए बाहर आई और कहने लगी देखो मेरे पापा ने क्या कर दिया है। कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। माणकचौक थाना प्रभारी नरेंद्र यादव व एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। प्रिया से यह पूछने पर कि वह रात भर कहां थी उसने बताया कि मम्मी पापा के नहीं आने पर वह अपनी सहेली परवीन निवासी राजस्व कॉलोनी के घर सोने चली गई थी और रात में वहीं सोई थी। उसे अकेले में डर लगता है, सुबह जब घर पहुंची तो मम्मी मृत मिली। थाना प्रभारी यादव के अनुसार घटनास्थल की जांच एफएसएल टीम से भी कराई गई है। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है मामले की जांच की जा रही है
Trending
- रतलाम: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में 6 करोड़ 48 लाख रुपए की लागत से निर्मित 20 नवनिर्मित कक्षों का लोकार्पण
- रतलाम: बच्चे खेलों को संस्कार के रूप में ले और पुरस्कार प्रेरणा तथा नई ऊर्जा संचारित करें – चेतन्य काश्यप…25 वें खेल चेतना मेला का पुरस्कार वितरण एवं धन्यवाद समारोह संपन्न
- रतलाम: जावरा में फैक्ट्री में गैस रिसाव,मची अफरा-तफरी, आसपास की फैक्ट्रियों में छुट्टी ,इप्का और नागदा ग्रेसीम से तकनीकी टीम पहुंची, 5 लोग अस्पताल में भर्ती
- रतलाम: रेडक्रॉस समिति पुराने क्लिनिक भवन में डायग्नोस्टिक व कैंसर सेंटर शुरू करने का भेजेगी प्रस्ताव, संचालक मंडल ने भवन का किया निरीक्षण
- रतलाम: जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात, सीएम ने कहा-विकास की दौड़ में जावरा को पीछे नहीं रहने दिया जाएगा…
- रतलाम: राॅयल काॅलेज में महिला बाल विकास विभाग द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान उन्मुखीकरण व सह प्रशिक्षण सम्पन्न
- रतलाम: एसपी अमित कुमार द्वारा शहर के आईए थाने का आकस्मिक निरीक्षण, विवेचना में लापरवाही पर विवेचकों को कारण बताओ नोटिस जारी
- प्रशासन गांव की और अभियान- 19 ग्राम पंचायतों मे हुई सुनवाई…कलेक्टर के साथ सरकारी अमला ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचा…स्कूल, आगनबाडी केन्द्र, उचित मूल्य दुकान, आरोग्य केन्द्र, निर्माण कार्यो का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
