सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस एक ऐसी समस्या होती है, जिससे गर्दन के हिस्से में स्थित जोड़ प्रभावित होते हैं, जिसके कारण गर्दन में दर्द होने लगता है।सर्वाइकल पेन आजकल आम सुनने को मिलती है।यह गर्दन,कंधों और मांसपेशियों में होनो वाला असहनीय दर्द है। समय रहते अगर इस बात तरफ अगर ध्यान न दिया जाए तो दर्द की और भी बढ़ जाता है। शरीर में पोषक तत्वों की कमी या फिर गलत लाइफस्टाइल के कारण भी यह परेशानी हो सकती है।
आमतौर पर यह समस्या उम्र से संबंधित समस्या होती है सर्वाइकल स्पाइन की हड्डिया और कार्टिलेज समय के साथ साथ कमजोर होने लगते हैं। इसके साथ-साथ इसके कई अन्य कारण हो सकते हैं जैसे की किसी पुरानी चोट के कारण दर्द होना, स्वास्थ्य संबंधी जटिलता जैसे की अधिक समय तक बैठकर डेस्क पर काम करना, उठना- बैठना, सोने की गलत स्थिति, कठोर तकिये का इस्तेमाल, हड्डियों का एक साथ खिसक जाना, ट्यूमर होना, भारी वस्तु का उठाना आदि से यह समस्या बढ़ सकती है। ऐसे में अगर आप सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस के दर्द से परेशान हो तो, तब आपको कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाने चाहिए, इससे आप जल्दी ही दर्द से छुटकारा पा सकते हो।
सर्वाइकल से राहत पाने के उपाय
अदरक के पानी से सिकाई
1 लीटर पानी में 2 चम्मच नमक और 25 ग्राम अदरक को बारीक काटकर उबाल लें। इसे ठंड़ा होने पर सूती कपड़ों को पानी में डुबो कर गर्दन की सिकाई करें। दिन में 2 बार इस पानी से सिकाई करने पर सर्वाइकल की दर्द दूर हो जाती है।
एप्पल साइडर विनेगर और लहसून
लहसुन कुदरती एंटीसैप्टिक गुणों से भरपूर है। 3-4 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर में 2-3 लहसुन की कलियां पीसकर गर्म कर लें। इसे ठंड़ा करके गर्दन की मालिश करें। इस तेल से सूजन और दर्द ठीक हो जाती है।
करेला,अदरक और नीम
रोजाना करेले,अदरक और नीम का रस 1 चम्मच सादे पानी के साथ मिलाकर सेवन करें। इससे सर्वाइकल की दर्द से राहत मिलेगी।
Trending
- युवा वर्ग अपने सपनों को साकार करें : राज्य सरकार हरसंभव सहयोग के लिए तत्पर : मुख्यमंत्री डॉ. यादव,मुख्यमंत्री डॉ. यादव 7 हजार 900 विद्यार्थियों को प्रदान करेंगे नि:शुल्क स्कूटी
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर अवैधानिक साइलेंसर और नियम विरुद्ध नंबर प्लेट वाले वाहनों पर की गई कार्रवाई
- रतलाम: एसपी अमित कुमार पहुंचे आलोट- कंजरों के आने-जाने के रास्ते का किया निरीक्षण… क्षेत्र की कानून व्यवस्था का लिया जायजा,दिए निर्देश
- रतलाम प्रेस क्लब के उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार के लिए प्रविष्टि डालने के लिए सिर्फ 3 दिन शेष, 7 फरवरी तक होंगी स्वीकार
- अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय डॉ राजेश राजौरा की अध्यक्षता में हुई उज्जैन संभाग के विधायकों और अधिकारियों की बैठक,जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे ने कहा- अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों से समन्वय के साथ संवाद करना चाहिए
- स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया : रतलाम राज्य के जनक महाराजा रतनसिंह जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर आतिशबाजी कर बांटी मिठाई
- रतलाम स्थापना दिवस पर जय रतलाम के उदघोष के साथ धूम धाम से निकली रैली
- रतलाम: मप्र परशुराम कल्याण बोर्ड के वसंतोत्सव में वक्ताओं ने सनातन संस्कृति ,वसंत और रतलाम राज्य के इतिहास पर डाला प्रकाश, तीन शख्सियतों का सम्मान भी किया