नई दिल्लीः टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने सोमवार को आरोप लगाया कि कॉल कनेक्शन चार्ज से नुकसान होने के भारती एयरटेल के दावे गलत हैं. जियो का कहना है कि एयरटेल इंटरकनेक्शन उपयोक्ता शुल्क (आईयूसी) की प्रक्रिया की समीक्षा को प्रभावित करने के लिए ऐसा कर रही है. प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने पिछले सप्ताह रिलायंस जियो पर कॉल कनेक्शन शुल्क के मुद्दे पर दूरसंचार नियामक ट्राई व लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया था. एयरटेल ने दावा किया था कि निचले आईयूसी के कारण बीते पांच साल में उसे 6,800 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. जियो का कहना है कि मौजूदा आईयूसी दरों के कारण घाटे संबंधी एयरटेल का बयान बहुत ही गलत व भ्रामक है. जियो ने इस बारे में ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा को पत्र लिखा है.
जियो ने कहा है, ‘हम कहना चाहते हैं कि एयरटेल के सारे तर्क झूठे हैं, तथ्यों पर आधारित नहीं हैं और भ्रामक प्रवृत्ति के हैं. हम प्राधिकरण से आग्रह करते हैं कि इस तरह के शरारतपूर्ण दावे के लिए एयरटेल के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए.’ उक्त आईयूसी दर नियामक ट्राई तय करता है. दूरसंचार कंपनियां अन्य कंपनी के नेटवर्क से आने वाली कॉल पर आईयूसी लगाती हैं.
इस समय मोबाइल फोन से की जाने वाली कॉल पर आईयूसी की दर 14 पैसे है. इस मुद्दे को लेकर रिलायंस जियो व एयरटेल में आरोप प्रत्यारोप चल रहे हैं. रिलायंस जियो ने ट्राई के समक्ष अपनी प्रस्तुति में कहा था कि मौजूदा दूरसंचार कंपनियों को आईयूसी मद में एक लाख करोड़ रुपए का लाभ हुआ है. इसके जवाब में एयरटेल ने आरोप लगाया कि रिलांयस जियो ने इस मुद्दे पर नियामक व आम जनता को भ्रमित किया.
Trending
- रतलाम: फिर हुई चाकूबाजी – दोस्तों के साथ कैफे पर गए दसवीं कक्षा में पढ़ रहे किशोर पर 4 नाबालिगों ने किया चाकू से जानलेवा हमला
- रतलाम: रेडक्रॉस सोसाइटी, अभिभाषक संघ व समता युवा संघ के संयुक्त तत्वाधान में लगा स्वास्थ्य शिविर
- रतलाम: मुंबई पुलिस की रतलाम में कार्रवाई-जावरा पुलिस के साथ आपरेशन में 10 करोड़ की एमडी ड्रग्स पकड़ी, दो गिरफ्तार
- रतलाम: समस्याओं को लेकर निगम कमिश्नर का घेराव,मंत्री पर टिप्पणी से नाराज़ हुए पूर्व बीजेपी पार्षद और रहवासी, कार छोड़ पैदल चले गए निगम आयुक्त
- रतलाम: दो बत्ती थाने के पीछे ही युवाओं के दो गुटों में भिड़ंत, चली लाठी-जमकर हुई मारपीट, वीडियो आया सामने…पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के क्वार्टर है यहां
- रतलाम: दिनदयाल थाना ने पकड़ी अवैध शराब, दो आरोपी गिरफ्तार,कार में हो रही थी तस्करी, 105 लीटर अवैध शराब जब्त
- रतलाम: काला-गौरा भैरव मंदिर में चोरी की वारदात,ताला तोड़ दानराशि ले गए बदमाश… सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की हरकत कैद
- रतलाम: कोयला घाट पर दर्दनाक हादसा- ट्रक ने नियंत्रण खोया, रिवर्स होकर पिकअप को चपेट में लिया, रतलाम के दो लोगों सहित तीन की मौत
