रतलाम(खबरबाबा.काम)। शहर में यातायात की अव्यवस्था ने त्यौहार के मौके पर बाजार का हाल खराब कर दिया है। मनमाफिक पार्किंग, माल ढुलाई और अतिक्रमण के कारण हर थोड़ी दूरी पर जाम लगा हुआ है। व्यवस्था को संभालने वाले लोग बाजार में योजनाबध्द तरीके से कार्य करते नजर नहीं आ रहे है। आमजन को स्वयं ही जाम से जुझते हुए अपना रास्ता बनाकर आगे बढऩा पड़ रहा है।
दीपावली जैसे त्यौहार पर भी बाजारों में यातायात को संभालने के लिए अब तक कोई कारगर उपाय नजर नहीं आ रहे है। बाजारों में कहीं दुकानों के आगे सामान रखते हुए आधी सड़क जाम कर दी गई है, तो कहीं बीच सड़क तक वाहन खड़े है। वाहनों की पार्किंग की कतार से पैदल चलने तक में मुश्किल हो रही है, लेकिन आश्चर्य तो यह है कि यह सब जिम्मेदार लोगों को नहीं दिखाई दे रहा है, जिसका खामियाजा त्यौहार के मौके पर बाजार में निकलने वाली आम जनता भुगत रही है। नौलाईपुरा, गणेश देवरी, धानमंडी,माणकचौैक, भुट्टा बाजार, मिर्ची गली, घास बाजार, शहर सराय में तो हालत सबसे ज्यादा खराब है। दीपावली के समय भी यात्री वाहनों के मार्ग में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। प्रमुख बाजारों में वैसे ही भीड़ उमड़ रही है, ऐेसे में मैजिक -आटो के इन मार्गों से निकलने और सवारी के लिए बीच रास्ते वाहन खड़ा करने से भी जाम लग रहे है। बाजारों में यातायात पुलिस द्वारा पूर्व में खिंची गई पार्किंग लाइन का भी कहीं पालन नहीं हो रहा है।
इनका कहना है।
त्यौहार पर यातायात को लेकर योजना बनाई जा रही है। पुष्य नक्षत्र पर बाजारों में फोरव्हीलर का प्रवेश रोका गया था। अब बाजारों में जैसे-जैसे भीड़ बढेगी , उस हिसाब से यातायात व्यवस्था को लेकर निर्णय लिया जाएगा। आवश्यकता पढने पर धनतेरस से प्रमुख बाजारों को नो व्हीकल झोन किया जा सकता है। यातायात अमला लगातार व्यवस्था संभालने में लगा हुआ है।
-दिपेन्द्रसिंह कुशवाह, यातायात थाना प्रभारी
Trending
- धनवंतरी जंयति आरोग्य से समृद्धि का संदेश: डॉ. देशमुख, आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय में हुआ पूजन-कार्यक्रम
- रतलाम: दीपावली पर्व को लेकर सभी और उत्साह का माहौल…. जानें दिवाली की तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
- रतलाम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया रतलाम शासकीय नर्सिंग कॉलेज का वर्चुअली भूमिपूजन ,एमएसएमई मंत्री श्री चैतन्य काश्यप की उपस्थिति में शिलालेख का अनावरण
- रतलाम: त्यौहार पर स्वयं फील्ड में उतरकर सुरक्षा व्यवस्थाओं को परख रहे एसपी अमित कुमार… बाजार में रुककर एसपी ने ठेले से खरीदे दीपक और अन्य सामग्री, दिया Local For Vocal का संदेश
- पूरे प्रदेश में रिजनल कॉन्क्लेव से औद्योगिकीकरण का वातावरण बना- एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप- ग्लोबल समिट में देंगे रतलाम निवेश क्षेत्र का प्रेज़ेंटेशन- पत्रकार दीप मिलन समारोह में हुआ सीधा संवाद
- रतलाम:सरवन पुलिस द्वारा 12 वर्षों से फरार चल रहे 12 हजार के ईनामी वारंटी को किया गया गिरफ्तार
- रतलाम: जैन सोशल ग्रुप मैत्री परिवार का “आओ खुशियाँ बाँट आये ” सेवा प्रकल्प-55 परिवारों को राशन किट का वितरण
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 70 वर्ष से अधिक वृद्धजनों के लिए आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना का शुभारंभ आज,रतलाम शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय का भूमिपूजन भी करेंगे