रतलाम(खबरबाबा.काम)। ओद्योगीक थाना क्षैत्र अंतर्गत सैलाना रोड पर बंजली-सेजावता बायपास तिराहे पर रविवार सुबह करीब 9.30 बजे तीव वाहनों की जोरदार भींड़त हो गई। दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है जबकि दो महिलाओं सहित 4 लोग घायल हुए है।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 9.30 बजे एक ट्रक, ट्रेक्टर-ट्राली और कार 3 वाहन एक साथ आपस में भिड़ गए। दुर्घटना में ट्रेक्टर ड्राइवर बद्री पिता मोहन 50 वर्ष निवासी ग्राम सुजलाना की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि ट्रेक्टर पर सवार उसका साथी लक्ष्मण निवासी मुलथान गंभीर रूप से घायल हुआ है। कार में सवार बदनावर निवासी लक्ष्मण सिंह, उनकी पत्नी सोनू कुंवर और बहन सुगन कुवंर निवासी बडऩगर को भी चोंटे आई है। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। ट्रैक्टर ट्राली में सवार लक्ष्मण की हालत गंभीर होने पर उसे तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया।
ट्रैक्टर चालक ट्राली में बालू रेत, सरिया और वेल्डिंग मशीन लेकर रतलाम से सैलाना की तरफ जा रहा था। तभी सामने से ब्लैक स्टोन का चूरा लेकर आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। ट्रक ने सेजावता बायपास से आ रही कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। कार को चपेट में लेने के बाद ट्रक पलट गया।
कार चालक भारत सिंह ने बताया कि वह बडऩगर से कार में सवार होकर प्रतापगढ़ में रिश्तेदार की गमी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। तभी रास्ते में यह भीषण दुर्घटना हो गई। भारत सिंह को चोट नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर दुर्घटना के बाद चौराहे पर जाम लग गया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी मंगाकर वाहनों को हटवा कर जाम खुलवाया।
Trending
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल