रतलाम(खबरबाबा.काम)। आयकर विभाग ने सोमवार को शहर के तीन ज्वैलर्स और एक कपडा दुकान पर सर्वे की कार्रवाई की । आयकर विभाग की कार्यवाही अभी भी (समाचार लिखे जाने तक)जारी है। आयकर विभाग की कार्रवाई में अघोषित आय मिलने की संभावना है।
आयकर विभाग के रतलाम रेंज के ज्वाइंट कमीश्नर सतीश सोलंकी ने बताया कि सोमवार को तीन ज्वेलर्स तथा एक कपडा दुकान पर सर्वे की कार्रवाई शुरु की गई है। सोमवार दोपहर करीब साढे चार बजे रतलाम आयकर विभाग की चार टीमें एक साथ इन प्रतिष्ठानों पर पहुंची। आयकर विभाग की कार्रवाई की खबर फैलते ही शहर के व्यापारिक हलकों में हडकंप मच गया। कार्रवाई के सबंध में फोन पर एक-दुसरे से जानकारी ली जाती रही। आयकर विभाग के रतलाम रेंज के ज्वाइंट कमीश्नर सतीश सोलंकी ने बताया कि कार्रवाई में रतलाम आयकर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल है। सोमवार शाम को समाचार लिखे जाने तक भी आयकर विभाग के अधिकारी व्यापारिक फर्मो की जांच में जुटे हुए थे। इन छापों में कितनी अघोषित सम्पत्ति का खुलासा हुआ है,इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। ज्वाइंट कमीश्नर श्री सोलंकी ने बताया कि सर्वे की कार्रवाई देर तक चलनेक ी संभावना है। सर्वे पुरा होने पर ही अधिकृत रुप से जानकारी मिल पाएगी।
Trending
- रतलाम: यह खबर है जरूरी- 1 जनवरी 2025 से जिले में बैंकों का समय परिवर्तन, जानिए क्या रहेगा नया समय
- रतलाम: बिलपांक पुलिस को मिली सफलता-कार में डोडाचूरा छिलका ले जा रहे 3 लोग गिरफ्तार, 81 किलो डोडा चुरा छिलका बरामद
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर न्यू ईयर तक चेकिंग अभियान-एक जिला बदर आरोपी सहित 03 लोगों को धारदार चाकू लेकर घूमते पकड़ा- 02 स्थानों पर अवैध शराब पकड़ी
- रतलाम: सरकार निवेश क्षेत्र रतलाम परियोजना को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध-रतलाम को मिलेगी आर्थिक और औद्योगिक क्षेत्र में नई पहचान… निवेश क्षेत्र निरस्त होने संबंधी पत्र को मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम ने बताया भ्रामक
- रतलाम: स्व.श्री कुशाआऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को कंबल वितरित
- रतलाम: ताल पुलिस ने 24 किलो अवैध गांजे के साथ 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- रतलाम: तीन दोस्तो के साथ हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा-दोस्त ही निकले मास्टर माइंड, साथियों के साथ मिलकर दिलाया वारदात को अंजाम
- रतलाम: पार्श्व गायक मो. रफी के 101वें जन्मदिवस पर ‘तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे’ का हुआ आयोजन, 3 घंटे से ज्यादा चला गीत-संगीत की प्रस्तुति का दौर-विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्यों के लिए 7 शख्सियतों का किया सम्मान