रतलाम(खबरबाबा.काम)। पुलिसकर्मियों को जन्मदिन पर अवकाश का तोहफा देने के बाद अब पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने पुलिसकर्मियों को माह के एक दिन का अवकाश देने के लिए रोस्टर बनाने के निर्देश दिए है। रविवार को एसपी सिंह और एएसपी प्रदीप शर्मा ने माणकचौक थाने पर बैठक लेकर स्टाफ की समस्या सुनी और उन्हे परिवार को भी समय देने के लिए कहा। इसके लिए माह में एक दिन का अवकाश देने का प्रयास करने की बात एसपी ने कहा। एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रुप से हेलमेट पहनने के भी निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी प्रदीप शर्मा ने हेलमेट पहनकर शहर के प्रमुख मार्गो पर बाइक चलाई और लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरुक किया।
एसपी अमित सिंह और एएसपी प्रदीप शर्मा रविवार दोपहर को माणकचौक थाने पहुंचे। यहां दोनों अधिकारियों ने थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव की मौजुदगी में थाना स्टाफ की बैठक ली और उनसे उनकी समस्या भी जानी। एसपी ने स्टाफ की वेतन विसंगतियों, डीए आदी की समस्या सुनी और उन्हे अपने सीपीएफ आदी की जानकारी समय-समय पर लेने के लिए कहा, ताकि पेंशन के समय दिक्कत नहीं आए।
हेलमेट पहनने के निर्देश
एसपी अमित सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को दुपहिया वाहन पर हेलमेट अनिवार्य रुप से उपयोग करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में सरकारी आवासों की ठीक से साफ-सफाई के भी निर्देश दिए गए। एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों और विवेचक अधिकारियों से उनके ड्यूटी से सबंधित समस्याएं भी पुछी और प्रकरणों की विवेचना के सबंध में जानकारी लेते हुए आ रही दिक्कतों को दूर किया।
परिवार को दे समय, माह में एक दिन का अवकाश मिलेगा
एसपी अमित सिंह ने बैठक में सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों से कहा कि वे अपने परिवार को भी समय दे। उन्होने सभी पुलिसकर्मियों के रोस्टर बनाने के निर्देश दिए और उस अनुसार माह मे एक दिन का अवकाश देने का प्रयास करने के लिए कहा। एसपी ने पुलिसकर्मियों को नियमित रुप से स्वास्थ्य परिक्षण कराने के लिए भी कहा।
बाक्स
एएसपी प्रदीप शर्मा ने हेलमेट पहन चलाई बाइक
रविवार को एएसपी प्रदीप शर्मा (आईपीएस) ने आमजनता में हेलमेट पहनने के लिए जागरुकता लाने के लिए प्रमुख बाजारों में हेलमेट पहनकर बाइक भी चलाई। उनके साथ माणकचौक थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव साथ थे। इस दौरान ने चांदनीचौक, त्रिपोलिया गेट, माणकचौक, हरमाला रोड आदी स्थानों से निकले।
Trending
- रतलाम: ज्वेलर्स का सोना लेकर बंगाली कारीगर के भागने के मामले में रतलाम पुलिस की प. बंगाल में दबिश, घर पर मिला ताला
- रतलाम: सैलाना रोड पर ढाई घंटे चक्काजाम, एक्सीडेंट में युवक की मौत के बाद शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन, चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग
- रतलाम: फिर हुई चाकूबाजी – दोस्तों के साथ कैफे पर गए दसवीं कक्षा में पढ़ रहे किशोर पर 4 नाबालिगों ने किया चाकू से जानलेवा हमला
- रतलाम: रेडक्रॉस सोसाइटी, अभिभाषक संघ व समता युवा संघ के संयुक्त तत्वाधान में लगा स्वास्थ्य शिविर
- रतलाम: मुंबई पुलिस की रतलाम में कार्रवाई-जावरा पुलिस के साथ आपरेशन में 10 करोड़ की एमडी ड्रग्स पकड़ी, दो गिरफ्तार
- रतलाम: समस्याओं को लेकर निगम कमिश्नर का घेराव,मंत्री पर टिप्पणी से नाराज़ हुए पूर्व बीजेपी पार्षद और रहवासी, कार छोड़ पैदल चले गए निगम आयुक्त
- रतलाम: दो बत्ती थाने के पीछे ही युवाओं के दो गुटों में भिड़ंत, चली लाठी-जमकर हुई मारपीट, वीडियो आया सामने…पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के क्वार्टर है यहां
- रतलाम: दिनदयाल थाना ने पकड़ी अवैध शराब, दो आरोपी गिरफ्तार,कार में हो रही थी तस्करी, 105 लीटर अवैध शराब जब्त
