रतलाम(खबरबाबा.काम)। प्रदेश के प्रशासनिक मुखिया मुख्य सचिव बीपी सिंह द्वारा रतलाम में ली जाने वाली राजस्व विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक अब 3 नवम्बर को देवास में होगी। प्रशासनिक सूत्रों को अनुसार 9 नवम्बर को जिले के जावरा में आयोजित चेहल्लुम की व्यवस्थाओं के मद्देनजर समय और स्थान में परिवर्तन किया गया है। बैठक को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जोरदार तैयारियां की जा रही थी। कलेक्टोरेट परिसर की साफ-सफाई के साथ ही रंग-रोगन का कार्य भी शुरु करा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार पूर्व में मुख्य सचिव की द्वारा 8 और 9 नवम्बर को रतलाम में संभागीय समीक्षा बैठक लेने की संभावना जताई जा रही थी, हालांकि तारिख तय नहीं हुई थी, लेकिन रतलाम में बैठक होना तय माना जा रहा था, इसलिए बैठक को लेकर स्थान तय करने के साथ ही अन्य तैयारियां भी स्थानीय प्रशासन के द्वारा शुरु कर दी गई थी। बैठक को लेकर शासकीय कार्यालयों और खासतौर पर कलेक्टोरेट, एसडीओ, तहसीलदार कार्यालयों पर रंगरोगन के साथ ही सफाई कराई जा रही है। कलेक्टर तन्वी सुन्द्रीयाल स्वंय तैयारियों की मानीटरिंग कर रही है। राजस्व अधिकारी लंबित प्रकरणों के निपटारे में लगे है, वहीं पुराने मामलों को भी ठीक किया जा रहा है।
अब देवास में होगी बैठक
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार अब यह बैठक रतलाम के स्थान पर 3 नवम्बर को देवास में होगी। सूत्रों के अनुसार 9 नवम्बर को जावरा में आयोजित चेहल्लुम की व्यवस्थाओं के मद्देनजर समय और स्थान में परिवर्तन किया गया है। बैठक का स्थान बदलने पर जहां जोरशोर से तैयारियों में लगे प्रशासनिक अमले को कुछ राहत मिली है, वहीं बैठक का समय जल्दी होने पर अधिकारिक स्तर पर बैठक की तैयारी तेज हो गई है। बैठक को लिए जहां प्रेजेन्टेशन तैयार किए जा रहे है, वहीं अभी तक के कामों और प्रस्तावित कार्यो का भी लेखा-जोखा तैयार किया जा रहा है। पेंडिग प्रकरणों का भी तेजी से निराकरण किया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि बैठक मे 7 जिलों के करीब 300 अधिकारियों के साथ बैठक लेकर मुख्य सचिव राजस्व विभाग के कामकाज की स्थिति परखेंगे। समीक्षा बैठक में राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव, सचिव, अपर सचिव सहित 9 आईएएस अधिकारी भोपाल से मुख्य सचिव के साथ आएंगे जबकि संभाग के अधिकारियों व अन्य को मिलाकर बैठक में करीब दो दर्जन आईएएस अधिकारी शामिल होंगे।
इनका कहना है
मुख्य सचिव द्वारा ली जाने वाली संभागीय समीक्षा बैठक अब 3 नवम्बर को देवास में आयोजीत होगी।
डां. कैलाश बुंदैला, एडीएम रतलाम
Trending
- रतलाम: बिलपांक पुलिस को मिली सफलता-कार में डोडाचूरा छिलका ले जा रहे 3 लोग गिरफ्तार, 81 किलो डोडा चुरा छिलका बरामद
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर न्यू ईयर तक चेकिंग अभियान-एक जिला बदर आरोपी सहित 03 लोगों को धारदार चाकू लेकर घूमते पकड़ा- 02 स्थानों पर अवैध शराब पकड़ी
- रतलाम: सरकार निवेश क्षेत्र रतलाम परियोजना को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध-रतलाम को मिलेगी आर्थिक और औद्योगिक क्षेत्र में नई पहचान… निवेश क्षेत्र निरस्त होने संबंधी पत्र को मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम ने बताया भ्रामक
- रतलाम: स्व.श्री कुशाआऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को कंबल वितरित
- रतलाम: ताल पुलिस ने 24 किलो अवैध गांजे के साथ 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- रतलाम: तीन दोस्तो के साथ हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा-दोस्त ही निकले मास्टर माइंड, साथियों के साथ मिलकर दिलाया वारदात को अंजाम
- रतलाम: पार्श्व गायक मो. रफी के 101वें जन्मदिवस पर ‘तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे’ का हुआ आयोजन, 3 घंटे से ज्यादा चला गीत-संगीत की प्रस्तुति का दौर-विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्यों के लिए 7 शख्सियतों का किया सम्मान
- रतलाम: भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए हुई रायशुमारी,जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने 69 लोगो से लिया परामर्श