रतलाम(खबरबाबा.काम)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 29 नवम्बर को जिले के जावरा आएंगे। मुख्यमंत्री जावरा में आयोजित मध्यप्रदेश विकास यात्रा एवं अंत्योदय मेले में सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 332 करोड़ 92 लाख रूपए से ज्यादा के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा । इस मौके पर सीएम शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार को 12 वर्ष पुरे होने पर जावरा विधायक डां. राजेन्द्र पांडे के द्वारा सीएम का अभिनंदन भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में होने वाले अंत्योदय सम्मेलन की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री दीपक जोशी करेंगे । विशेष अतिथि के रूप में सांसद मंदसौर-जावरा सुधीर गुप्ता, सांसद रतलाम-झाबुआ कांतिलाल भूरिया, सांसद उज्जैन-आलोट चिंतामणी मालवीय, विधायक रतलाम एवं मध्यप्रदेश राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष चेतन्य काष्यप, अध्यक्ष राज्य वित्त आयोग हिम्मत कोठारी, अध्यक्ष राज्य कृषक आयोग ईश्वरलाल पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा, विधायक जावरा डॉ. राजेन्द्र पांडे, विधायक रतलाम ग्रामीण मथुरालाल डामर, विधायक आलोट जितेन्द्र गेहलोत, विधायक सैलाना श्रीमती संगीता चारेल, नगर पालिका जावरा अध्यक्ष अनिल दसेड़ा, जनपद पंचायत जावरा के अध्यक्ष रामविलास धाकड़ उपस्थित रहेंगे।
जावरा के शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय परिसर में दोपहर 12 बजे से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा रतलाम मलवासा खाचरौद मार्ग, सैलाना शिवगढ़ रावटी रानीसिंग मार्ग, गोगापुर आलोट सुवासरा मार्गो का लोकार्पण किया जाएगा । इसके अलावा 640 हेक्टेयर क्षमता के बटवाडिय़ा बेराज, 720 हेक्टेयर क्षमता के बोरखेड़ी बैराज, 5 विद्युत उपकेन्द्रों, खेल मैदान, आंगनवाड़ी भवनों, राजीव गाँधी सेवा केन्द्रों का लोकार्पण होगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने वाले शिलान्यास कार्यो में माताजी बड़ायला नवीन उपकेन्द्र, सेजावता उपकेन्द्र, जावरा नगर रेलवे ओव्हरब्रिज निर्माण, गोगापुर ताल मार्ग पर रिकोट कार्य, गोठड़ा बेराज मांडवी तालाब, आलमपुर ठिकरिया बेराज, थतुरिया बेराज, मावता नलजल योजना, विभिन्न सड़क निर्माण तथा विद्यालय भवनो ंके निर्माण सम्मिलित है।
Trending
- रतलाम:बड़ी कार्रवाई – सायबर फ्रॉड के मामले में एसपी अमित कुमार के निर्देश पर हो रहा त्वरित एक्शन…. सायबर फ्रॉड में संलिप्त 4500 मोबाइल नंबर्स को रतलाम पुलिस ने करवाए ब्लॉक
- रतलाम: पुलिस कप्तान अमित कुमार अब हर शनिवार को गांव में लगाएंगे अपना ऑफिस, क्षेत्र में जाकर ही सुनेंगे ग्रामीणों की समस्याएं, वही करेंगे भोजन…. आज शाम को शहर में भ्रमण कर नागरिकों से मिलेंगे एसपी
- रतलाम: भाजपा जिला अध्यक्षों की घोषणा-रतलाम में प्रदीप उपाध्याय पुन: बने जिला अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में खुशी और उत्साह का माहौल… कुशल संगठक, अनुभवी और सीएम के करीबी होने के साथ ही सबको साथ में लेकर चलने का मिला फायदा
- रतलाम स्थापना गौरव दिवस को लेकर कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप से समिति ने की चर्चा- बसंत पंचमी पर होगा तीन दिवसीय आयोजन
- रतलाम: प्रताप नगर क्षेत्र में बनेगा भाजपा का सर्वसुविधा युक्त कार्यालय,भाजपा प्रदेश महामंत्री ने आज रतलाम आकर नवीन कार्यालय भवन हेतु भूमि की रजिस्ट्री कराई
- रतलाम : चोरी के दो मामले में पुलिस को सफलता -03 आरोपी गिरफ्तार, 4 की तलाश…सोने चाँदी के जेवरात एवं नगदी सहित तीन लाख रूपये का सामान बरामद
- रतलाम: पीड़ित परिवार को तत्काल राहत दिलाने पर अंबेडकर मंडल ने कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप का जताया आभार
- रतलाम: एसपी अमित कुमार द्वारा पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के तबादले, देखें सूची