रतलाम(खबरबाबा.काम)। निगम आयुक्त एस.के.सिंह द्वारा शहर के साफ-स्वच्छ करने के लिए कार्ययोजना बनाकर उस पर अमल शुरु कर दिया गया है। इसके लिए प्रतिदिन आयपक्त श्री सिंह सुबह साढे पांच बजे से शहर के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण भी कर रहे है।
सफाई अभियान के तहत ही अब नगर को साफ-स्वच्छ बनाने हेतु ऐसे स्थल जहां पर थोक में कचरे का उत्पादन होता है वहीं पर कचरे के निष्पादन हेतु नगर निगम द्वारा मैरिज गार्डन, रेस्टोरेंट, होटल, नर्सिंग होम आदि संचालकों की बैठक लेकर कचरे के उत्पादन स्थल पर ही कचरे के निष्पादन हेतु ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में विचार-विमर्श किया जाकर दिशा-निर्देश दिये जायेंगे। नगर निगम द्वारा आगामी दिनों में मैरिज गार्डन, रेस्टोरेंट, होटल, नर्सिंग होम आदि संचालकों की बैठक लेकर कचरे के उत्पादन स्थल पर ही कचरे के निष्पादन हेतु दिशा-निर्देश दिये जायेंगे एवं जो व्यक्ति दिये गये दिशा निर्देशों का पालन नहीं करेगा उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
निगम आयुक्त द्वारा निरीक्षण
शहर को साफ-स्वच्छ रखने हेतु निगम आयुक्त एस.के. सिंह द्वारा प्रतिदिन नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था पर सतत् निगरानी रखी जा रही है। नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान 13 ऐसे व्यक्ति जो कि कचरे को यहां-वहां फेंककर फैला रहे थे उनके विरूद्ध बडी राशि के स्पॉट फाईन कर 12 हजार 2 सौ 50 रूपये की राशि वसूल की गई। निगम आयुक्त एस.के. सिंह द्वारा सैलाना बस स्टैण्ड, बाजना बस स्टेण्ड, हाट रोड, चांदनी चौक, तोपखाना, ईदगाह, न्यू रोड, पावर हाउस रोड आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कचरा एवं गंदगी फैलाने पर सुरेश रेस्टोरेंट 250, जगदीश प्रजापत सैलाना बस स्टैण्ड 250, सुरेश राठौड़ अलकापुरी 250, दिनेश जैन चांदनी चौक 1000, तपन शर्मा लक्कड़पीठा ईदगाह रोड 5000, हरिओम रेस्टोरेंट 1000, त्रिमूर्ति स्वीट्स 2500 न्यू रोड, राज हार्ड वेयर चांदनी चौक त्रिपोलिया गेट 500, अब्दुल्ला 250, कैलाश 250, राकेश 500 त्रिपोलिया गेट, देवचन्द 250 व श्याम हाट रोड 250 रूपये का स्पॉट फाईन कर कुल राशि 12,250 वसूल कर भविष्य में गंदगी ना करने की समझाईश दी।
विभिन्न क्षेत्रों में हुआ सफाई का कार्य
नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा शहर को साफ-स्वच्छ बनाने हेतु अलकापुरी, सैलाना बस स्टैण्ड, काटजू नगर, गांधी नगर, विनोबा नगर, जवाहर नगर, राम मंदिर, दीनदयाल नगर, बाजना बस स्टैण्ड, ओझाखाली, सेठजी का बाजार, महलवाड़ा, जैन कालोनी सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई का कार्य करवाया गया इसके अलावा रात्री कालीन सफाई के तहत सैलाना बस स्टेण्ड से अलकापुरी चौराहे तक सफाई का कार्य करवाया जा रहा है। इसके अलावा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में रात्री कालीन सफाई का कार्य भी करवाया जा रहा है।
Trending
- मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ मजदूर दिवस पर देगा ज्ञापन 21 सूत्रों मैंगो को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन
- रतलाम: शहर की पॉश कॉलोनी में सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, पौने दो लाख रुपए नगद और सोने की अंगूठियां ले गए बदमाश, सीएसपी पहुंचे मौके पर…. दिनदहाड़े एक अन्य मकान में ताले टूटे, सीसीटीवी कैमरे में दिखे संदिग्ध
- रतलाम: सकल जैन श्री संघ के आह्वान पर निकला विशाल मोंन जुलुस,प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
- रतलाम प्रेस क्लब के निर्वाचन सम्पन्न, गोस्वामी फिर बने अध्यक्ष… जानिए उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष समेत 19 सदस्यीय कार्यकारिणी में कौन-कौन हुआ निर्वाचित
- रतलाम: त्रिवेणी मेला ग्राउंड में जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 15 दिन पूर्व शादी में डांस करने की बात पर हुआ था विवाद
- रतलाम: साधुमार्गी जैन संघ रतलाम द्वारा अक्षय तृतीया पर भव्य पारणा महोत्सव
- रतलाम में पुलिस प्रशासन द्वारा बंगाली कारीगरों की जांच, आधार कार्ड से किया जा रहा सत्यापन
- जैन सोश्यल ग्रुप एलीट के नवीन पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का पदग्रहण समारोह प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।