रतलाम(खबरबाबा.काम)। रतलाम पुलिस द्वारा शुरु किए गए सुरक्षित बालिका, सुरक्षित रतलाम अभियान के तहत शनिवार को डीआईजी धर्मेन्द्र चौधरी, एसपी अमित सिंह, एएसपी प्रदीप शर्मा और अन्य पुलिस अधिकारी शहर के कन्या उच्चत्तर महाविद्यालय एवं कला एवं विज्ञान संकाय महाविद्यालय मे पहुंचे। यहां अधिकारियों ने महिला सम्बंधी अपराधो की जागरूकता के सम्बंध मे सेेमिनार लेकर छात्राओं को जानकारी दी । इस दौरान छात्राओं से फीडबैक फार्म भी भराए गए, जिसमें उनसे परेशान या छेड़छाड़ करने वाले व्यक्तियों और स्थानों के बारे में जानकारी ली गई। फीडबैक फार्म में छात्राओं को नाम उजागर करने की कोई आवश्कता नहीं है।
उक्त सेमीनार मे डीआईजी धर्मेन्द्र चौधरी, पुलिस अधीक्षक रतलाम अमितसिंह, अति.पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, अति.पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय, नगर पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक, महिला प्रकोष्ठ श्रीमती लीला मकवाना, स्टेशन रोड थाना प्रभारी अजय सारवान, यातायात थाना प्रभारी दीपेन्द्र कुशवाह, माणकचौक टीआई नरेन्द्र यादव व अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी तथा कॉलेज के पदाधिकारी एवं कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएॅ उपस्थित थे। पुलिस अधिकारियों द्वारा सुरक्षित बालिका, सुरक्षित रतलाम नाम से चलाये जा रहे अभियान के तहत् छात्र-छात्राओ को बच्चो की सुरक्षा से सम्बंधित कानूनी प्रावधानो एवं महिलाओ से छेड़छाड़ एवं उनकी परशानियो के सम्बंध मे महिला सम्बंधी कानूनी प्रावधान, सोशल मीडिया, धोखाधडी आदि के सम्बंध मे विस्तार से जानकारी दी गई। कॉलेज के छात्र-छात्राओ को फीडबैक फार्म देकर छेडछाड सम्बंधित स्थानो,व्यक्ति, वाहन आदि के सम्बंध मे जानकारी ली गई। उक्त फ ीडबैक फ ार्म मे जानकारी देने वाली छात्राओ को अपना नाम नही बताना पडेगा तथा उनके द्वारा दी गई जानकारी भी गोपनीय रखी जावेगी। पुलिस के अनुसार फीडबैक फार्म से प्राप्त जानकारी के आधार पर ऐसे स्थानो को चिन्हित किया जावेगा जहां पर छेडछाड की घटनाएॅ अधिक होती है। उक्त स्थानो पर पुलिस बल लगाया जाकर कार्यवाही की जावेगी। साथ ही ऐसे व्यक्तियो जो छेडछाड़ कर छात्राओ को परेशान करते है के नाम फ ीडबैक फ ार्म मे प्राप्त होने पर उन पर भी कडी कार्यवाही की जावेगी। वाहनों से पीछा करके परेशान करने वालो, मोबाईल से परेशान करने वालो आदि के नाम फ ीडबैक फ ार्म के माध्यम से प्राप्त होने पर उन पर भी कडी कार्यवाही की जाएगी । सेमिनार के दौरान दोनो महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ द्वारा कई सवाल पुछे गये। जिनके विस्तार से जवाब दिये गये।
Trending
- रतलाम: नए साल में लोकायुक्त की पहली कार्रवाई-नामली टप्पा तहसील कार्यालय में पदस्थ लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के लिए मानक प्रक्रिया एवं आवश्यक निर्देश
- रतलाम: नशे के सौदागरों के खिलाफ रतलाम पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई- 15 लाख की MD के साथ एक युवक गिरफ्तार
- रतलाम: सड़कों की खराब क्वालिटी को लेकर नगर निगम पहुंचे पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी,कमिश्नर से कहा-‘ मैं यहां पब्लिसिटी के लिए नहीं आया, ना हीं मुझे चुनाव लड़ना है, बस जनता के पैसे का सदुपयोग हो और क्वालिटी वाला काम होना चाहिए…. कार्रवाई नहीं हुई तो अगली बार अनशन पर बैठूंगा
- रतलाम: शीतलहर के बीच आतिशबाजी और आयोजनों के साथ धुमधाम से हुआ वर्ष 2025 का स्वागत,पुलिस रही मुस्तैद…सुबह मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
- रतलाम: जिले में चोरी,रेप,बलवा, महिला संबंधी अपराधों में आई कमी….हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, अपहरण के मामले बढ़े, मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की अच्छी कार्रवाई-पिछले वर्ष से 42 प्रतिशत अधिक प्रकरण दर्ज
- रतलाम: बाजना में चोरों ने बनाया दुकान और मकान को निशाना… सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हथियारबंद बदमाश, एक दिन पूर्व नामली में हुई थी चोरी की वारदात
- रतलाम: जानिए,आखिर रतलाम पुलिस ने क्यों कहा – नववर्ष पर शुभकामना संदेश और ऑफ़रों से रहे सावधान….एसपी अमित कुमार ने दिया वीडियो संदेश