रतलाम(खबरबाबा.काम)। रतलाम पुलिस द्वारा शुरु किए गए सुरक्षित बालिका, सुरक्षित रतलाम अभियान के तहत शनिवार को डीआईजी धर्मेन्द्र चौधरी, एसपी अमित सिंह, एएसपी प्रदीप शर्मा और अन्य पुलिस अधिकारी शहर के कन्या उच्चत्तर महाविद्यालय एवं कला एवं विज्ञान संकाय महाविद्यालय मे पहुंचे। यहां अधिकारियों ने महिला सम्बंधी अपराधो की जागरूकता के सम्बंध मे सेेमिनार लेकर छात्राओं को जानकारी दी । इस दौरान छात्राओं से फीडबैक फार्म भी भराए गए, जिसमें उनसे परेशान या छेड़छाड़ करने वाले व्यक्तियों और स्थानों के बारे में जानकारी ली गई। फीडबैक फार्म में छात्राओं को नाम उजागर करने की कोई आवश्कता नहीं है।
उक्त सेमीनार मे डीआईजी धर्मेन्द्र चौधरी, पुलिस अधीक्षक रतलाम अमितसिंह, अति.पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, अति.पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय, नगर पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक, महिला प्रकोष्ठ श्रीमती लीला मकवाना, स्टेशन रोड थाना प्रभारी अजय सारवान, यातायात थाना प्रभारी दीपेन्द्र कुशवाह, माणकचौक टीआई नरेन्द्र यादव व अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी तथा कॉलेज के पदाधिकारी एवं कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएॅ उपस्थित थे। पुलिस अधिकारियों द्वारा सुरक्षित बालिका, सुरक्षित रतलाम नाम से चलाये जा रहे अभियान के तहत् छात्र-छात्राओ को बच्चो की सुरक्षा से सम्बंधित कानूनी प्रावधानो एवं महिलाओ से छेड़छाड़ एवं उनकी परशानियो के सम्बंध मे महिला सम्बंधी कानूनी प्रावधान, सोशल मीडिया, धोखाधडी आदि के सम्बंध मे विस्तार से जानकारी दी गई। कॉलेज के छात्र-छात्राओ को फीडबैक फार्म देकर छेडछाड सम्बंधित स्थानो,व्यक्ति, वाहन आदि के सम्बंध मे जानकारी ली गई। उक्त फ ीडबैक फ ार्म मे जानकारी देने वाली छात्राओ को अपना नाम नही बताना पडेगा तथा उनके द्वारा दी गई जानकारी भी गोपनीय रखी जावेगी। पुलिस के अनुसार फीडबैक फार्म से प्राप्त जानकारी के आधार पर ऐसे स्थानो को चिन्हित किया जावेगा जहां पर छेडछाड की घटनाएॅ अधिक होती है। उक्त स्थानो पर पुलिस बल लगाया जाकर कार्यवाही की जावेगी। साथ ही ऐसे व्यक्तियो जो छेडछाड़ कर छात्राओ को परेशान करते है के नाम फ ीडबैक फ ार्म मे प्राप्त होने पर उन पर भी कडी कार्यवाही की जावेगी। वाहनों से पीछा करके परेशान करने वालो, मोबाईल से परेशान करने वालो आदि के नाम फ ीडबैक फ ार्म के माध्यम से प्राप्त होने पर उन पर भी कडी कार्यवाही की जाएगी । सेमिनार के दौरान दोनो महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ द्वारा कई सवाल पुछे गये। जिनके विस्तार से जवाब दिये गये।
Trending
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश
- रतलाम: MCX के सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई, करोड़ो का हिसाब मिला… मौके से एक आरोपी गिरफ्तार, रतलाम सहित इंदौर,राजस्थान के 10 आरोपियों की तलाश
- रतलाम के रसूखदार जावरा में खेल रहे थे जुआं, एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस ने होटल में दबीश देकर पकड़ा, डेढ़ लाख से अधिक रुपए बरामद