रतलाम(खबरबाबा.काम)। बुधवार रात्रि को चोरों ने जावरा सबडिवीजन के ढोढर में हंगामा चौक पर स्थित एसबीआई के एटीएम में चोरी का प्रयास किया, लेकिन पुलिस गश्त के चलते आरोपी सफल नहीं हो सकें। पुलिस ने बदमाशों को भागते देख पीछा किया और एक नाबालिक सहित चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि को हंगामा चौक स्थित एसबीआई के एटीएम पर रात्रि 12 बजे के लगभग 4 लोग अंदर घुसे। बदमाशों ने एमटीएम का दरवाजा तोडऩे का प्रयास किया। इसके पहले सीसीटीवी कैमरे पर पॉलीथीन चढ़ा दी ताकि उनके चेहरे उसमें कैद न हों। इसी दौरान रात्रि गश्त कर रहे आरक्षक गोवर्धन लाल की नजर उन पर पड़ी उन्होंने तुरंत ही ढोढर चौकी प्रभारी अमित कुशवाह को फोन लगाकर जानकारी दी।
जिसके बाद चौकी प्रभारी बल के साथ वहां पहुंचे और बदमाशों को पकडऩे के लिए करीब जाने लगे। इसी दौरान बदमाशों को भनक लगी और वे एटीएम छोड़ वहां से भाग निकले। पुलिस ने भी बदमाशों का पीछा कर चार आरोपीयों को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक हैंड कटर और पाने आदि बरामद किए है, साथ ही आरोपियों से दो मोटर साइकल भी बरामद की है जिन पर वह आए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380, 511 के तहत प्रकरण दर्ज किया और उन्हें न्यायालय में पेश किया। पुलिस कि इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक दिलीप खाती ,आरक्षक नरेंद्र सिंह, आरक्षक मनोहर , नितिन जोशी का योगदान रहा।
Trending
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह