रतलाम(खबरबाबा.काम)। धर्मावलंबियों के लिए सोमवार का दिन खास होने वाला है। पौष माह की अमावस्या को पुण्यार्जन के लिए खास माना जाता है, उस पर इस साल सोमवार का दिन होने से सोमवती अमावस्या भी पड़ रही है। 12 साल बाद संयोग बन रहा है जिसमें सोमवार को पौष अमावस्या पर सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है। पंडितों के अनुसार कुंडली में पितृ, काल, विष योग के निवारण और परिवार की सुख, शांति प्राप्त करने के लिए यह बहुत उत्तम योग है।
पंडित संजय शिवशंकर दवे के अनुसार पौष माह में सूर्य धनु राशि में होते हैं जिसके कारण यह महीना पुण्यार्जन के लिए अधिक शुभ माना जाता है। पौष अमावस्या के दिन स्नान और दान आदि करने का विशेष महत्व माना जाता है। इस बार 18 दिसंबर सोमवार को सोमवती अमावस्या 12 साल बाद इस योग में आ रही है। इससे पहले 2005 में 10 जनवरी को सोमवार के दिन पौष मास में सोमवती अमावस्या थी। 2017 में पौष सोमवती अमावस्या का संयोग बहुत ही शुभ फलदायी है। पौष माह के आने वाली सोमवती अमावस्या को इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है। माना जा रहा है इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करके पूजा पाठ करने से विशेष पुण्य मिलता है। नदी में स्नान न कर पाने की दशा में व्यक्ति सूर्योदय के साथ घर में ही नदी से प्राप्त जल मिलाकर या अन्य स्त्रोत के जल से ही स्नान कर सकता है। स्नान के बाद सूर्य को अघ्र्य अवश्य देना चाहिए। इसके बाद सोमवती अमावस्या पर भगवान महादेव, पार्वती, गणेश और पूरे शिव परिवार के पूजन का महत्व बताया गया है। इसके अलावा महिलाएं विशेष रूप से पीपल के पेड़ का भी सुबह के समय पूजन करती हैं। महिलाएं पीपल के पेड़ पर जल, दूध, पंचामृत, नैवैद्य, फल, मिष्ठान आदि का भोग लगाकर, कच्चे सूत के धागे से 7 बार परीक्रमा करती हैं। यह परिक्रमा प्रकृति के साथ मनुष्य के अटूट बंधन और एक दूसरे की परस्पर रक्षा का वचन निभाने को दर्शाता है। माना जाता है कि पीपल वृक्ष का पूजन परिवार के लिए भी शुभकारी होता है। इसके बाद घर लौटकर परिवार की बड़ी महिला घर के दरवाजे पर हाथ से हल्दी के छापे भी लगाती हैं। माना जाता है कि छापे घर को नजर और बुरे प्रभाव से दूर रखती है।
कुंडली में दोष निवारण के लिए उत्तम योग
पंडित श्री दवे के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में विष योग, काल सर्प दोष, अमावस्या दोष है , वो लोग इस दिन अपने दोष का निवारण कर सकते हैं। वैस पितरों को शांत करने के लिए भी ये खास योग है। सोमवती अमावस्या पर सूर्य देव को तांबे के बर्तन में लाल चंदन, गंगा जल मिलाकर ओ पितृय नम: का बीज मंत्र पढ़ते तीन बार अघ्र्य दें। इसके अलावा घर में बनने वाले भोजन का पहला ग्रास निकालकर पितृो के निमित्त भोग लगाकर कंडो का धूप देकर अर्पण करना चाहिए। इसके अलावा श्रीमद भगवत गीता के अध्याय का पाठ करना, रामायण पाठ करना भी चाहिए।
Trending
- रतलाम: नए साल में लोकायुक्त की पहली कार्रवाई-नामली टप्पा तहसील कार्यालय में पदस्थ लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के लिए मानक प्रक्रिया एवं आवश्यक निर्देश
- रतलाम: नशे के सौदागरों के खिलाफ रतलाम पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई- 15 लाख की MD के साथ एक युवक गिरफ्तार
- रतलाम: सड़कों की खराब क्वालिटी को लेकर नगर निगम पहुंचे पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी,कमिश्नर से कहा-‘ मैं यहां पब्लिसिटी के लिए नहीं आया, ना हीं मुझे चुनाव लड़ना है, बस जनता के पैसे का सदुपयोग हो और क्वालिटी वाला काम होना चाहिए…. कार्रवाई नहीं हुई तो अगली बार अनशन पर बैठूंगा
- रतलाम: शीतलहर के बीच आतिशबाजी और आयोजनों के साथ धुमधाम से हुआ वर्ष 2025 का स्वागत,पुलिस रही मुस्तैद…सुबह मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
- रतलाम: जिले में चोरी,रेप,बलवा, महिला संबंधी अपराधों में आई कमी….हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, अपहरण के मामले बढ़े, मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की अच्छी कार्रवाई-पिछले वर्ष से 42 प्रतिशत अधिक प्रकरण दर्ज
- रतलाम: बाजना में चोरों ने बनाया दुकान और मकान को निशाना… सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हथियारबंद बदमाश, एक दिन पूर्व नामली में हुई थी चोरी की वारदात
- रतलाम: जानिए,आखिर रतलाम पुलिस ने क्यों कहा – नववर्ष पर शुभकामना संदेश और ऑफ़रों से रहे सावधान….एसपी अमित कुमार ने दिया वीडियो संदेश