रतलाम,30 जनवरी(खबरबाबा.काम)। सोमवार रात शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई दुर्घटनाओं में एक नाबालिग सहित दो लोगों की मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की और से नगर निगम प्रशासन को नोटिस जारी कर दिया गया है। दुर्घटनाओं के लिए पुलिस द्वारा यातायात संबधित अव्यवस्थाओं को कारण बताया गया है और इस सबंध में आवश्यक कार्रवाई कर दो दिन में सूचित करने के लिए कहा गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में बिना जानकारी सड़कों खुदाई के मामले में भी निगम प्रशासन को नोटिस जारी कर कार्रवाई के लिए लिखा है।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात को कुछ दी समय में दो बत्ती चौराहे और सैलाना ओव्हर ब्रीज पर दो सड़क दुर्घटनाएं हुई , जिसमें दो लोग काल का ग्रास बन गए। इस सबंध में मंगलवार को एसपी अमित सिंह ने निगम प्रशासन को नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि 29 जनवरी को शहर में अव्यवस्थओं के चलते दुख:द दुर्घटनाएं घटित हुई है, इसकों लेकर आमजन में काफी आक्रोश है। नोटिस में दो बत्ती पर लगे ट्रैफिक सिग्नल को लेकर भी कहा गया है कि दो बत्ती चौराहे पर पांच रास्ते है। यहां जो ट्रेफिर सिग्नल लगा है उसमें रुकने के लिए 120 सेकंट का समय निर्धारित है और हरी लाइट पर सिर्फ 24 सेंकड का समय निर्धारित किया गया है, जो किस आधार पर किया गया है। साथ ही दोबत्ती पर रास्ते में डिवाइडर, जेबरा क्रासिंग , पार्किंग लाइन नहीं होने का भी हवाला दिया गया है। एसपी ने लिखा है कि दो बत्ती चौराहे पर लेफ्ट टर्न के लिए भी पर्याप्त जगह नहीं है और चौराहे पर एक खबंा टूटा होकर अवरोध भी उत्तपन्न कर रहा है। नोटिस में एसपी ने निगम प्रशासन को 2 दिवस में आवश्यक कार्रवाई कर वस्तुस्थिति सूचक प्रतिवेदन भिजवाने के लिए कहा है।
बिना जानकारी खुदाई पर भी नोटिस
एसपी अमित सिंह ने शहर में सड़को की बिना जानकारी खुदाई पर भी नोटिस जारी किया है। नोटिस में एसपी अमित सिंह ने लिखा है कि शहर मे कई स्थानों पर सड़कों का कार्य जारी है, इस दौरान पूर्व में कोई सूचना नहीं दी जा रही है, जिससे यातायात को लेकर समूचित प्रबंध किया जा सकें, वही खुदाई के दौरान रोड डायवर्शन का साइन , चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। खुदाई के बाद सड़कों को रिपेयर भी नहीं किया जा रहा है और न ही वन-वे किया गया है। रोड बंद करने पर वैकल्पिक मार्ग की सूचना भी नहीं दी जाती है, जिससे आमजन को काफी परेशानी हो रही है। एसपी ने इस सबंध में संबधित ठेकेदार के विरुध्द कार्रवाई कर वस्तुस्थिति सूचक प्रतिवेदन दो दिन में भिजवाने के लिए कहा है।
Trending
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश
- रतलाम: MCX के सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई, करोड़ो का हिसाब मिला… मौके से एक आरोपी गिरफ्तार, रतलाम सहित इंदौर,राजस्थान के 10 आरोपियों की तलाश