रतलाम,29 जनवरी(खबरबाबा.काम)। नगर में सोमवार रात अलग-अलग दो स्थानों पर सड़क हादसों में दो लोगो की मौत हो गई। दोनों दुर्घटनाएं करीब करीब 15 मिनिट के दरमियान हुई। पहली दुर्घटना दो बत्ती चौराहे पर करीब 8 बजे तथा दूसरी घटना सैलाना ब्रीज पर करीब 8:20 पर हुई ,इन दोनों हादसों में दो पहिया वाहन चालको की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शहर में कुछ समय दो सड़क दुर्धटनाए हुई, जिसमे पहली घटना नगर के मुख्य चौराहे दो बत्ती पर रात करीब 8 बजे एक तेज़ रफ्तार आइसर ट्रक ने दो पहिया वाहन चालक मनीष पिता राजेंद्र जोशी उम्र 45 निवासी विष्णुपूरी इंद्रलोक नगर को टक्कर मार दी। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।वहीं कुछ समय बाद हुए हादसे में सैलाना ब्रीच पर एक बस ने एक्टिवा चालक लक्ष्य पिता दीपक भारद्वाज उम्र 17 निवासी इन्द्रानगर को रौंद दिया, जिससे दीपक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.सूचना मिलते ही एसपी अमित सिंह,एएसपी प्रदीप शर्मा,राजेश सहाय सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे.
Trending
- रतलाम: नए साल में लोकायुक्त की पहली कार्रवाई-नामली टप्पा तहसील कार्यालय में पदस्थ लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के लिए मानक प्रक्रिया एवं आवश्यक निर्देश
- रतलाम: नशे के सौदागरों के खिलाफ रतलाम पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई- 15 लाख की MD के साथ एक युवक गिरफ्तार
- रतलाम: सड़कों की खराब क्वालिटी को लेकर नगर निगम पहुंचे पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी,कमिश्नर से कहा-‘ मैं यहां पब्लिसिटी के लिए नहीं आया, ना हीं मुझे चुनाव लड़ना है, बस जनता के पैसे का सदुपयोग हो और क्वालिटी वाला काम होना चाहिए…. कार्रवाई नहीं हुई तो अगली बार अनशन पर बैठूंगा
- रतलाम: शीतलहर के बीच आतिशबाजी और आयोजनों के साथ धुमधाम से हुआ वर्ष 2025 का स्वागत,पुलिस रही मुस्तैद…सुबह मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
- रतलाम: जिले में चोरी,रेप,बलवा, महिला संबंधी अपराधों में आई कमी….हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, अपहरण के मामले बढ़े, मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की अच्छी कार्रवाई-पिछले वर्ष से 42 प्रतिशत अधिक प्रकरण दर्ज
- रतलाम: बाजना में चोरों ने बनाया दुकान और मकान को निशाना… सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हथियारबंद बदमाश, एक दिन पूर्व नामली में हुई थी चोरी की वारदात
- रतलाम: जानिए,आखिर रतलाम पुलिस ने क्यों कहा – नववर्ष पर शुभकामना संदेश और ऑफ़रों से रहे सावधान….एसपी अमित कुमार ने दिया वीडियो संदेश