रतलाम,28 फरवरी(खबरबाबा.काम)। बिलंपाक पुलिस ने बिती रात नियम विरुध्द ले जाई जा रही विस्फोटक सामग्री बरामद की है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार एसपी अमित सिंह द्वारा एएसपी डां. राजेश सहाय, प्रदीप शर्मा को रात्री गश्त व्यवस्था में सख्ती लाने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में सभी थाना पुलिस द्वारा त्यौहार की दृष्टी से रात्री मे भी चैंकीग और गश्त की जा रही है। सोमवार रात को चैंकीग के दौरान बिलंपाक पुलिस को अंबोदिया फोरलेन फंटा पर एक वाहन से दुसरे वाहन में कुछ वस्तु लोड करते दिखाई दी। बिंलपाक थाना प्रभारी हरिश जेजुलकर ने बताया कि जांच की तो पता चला कि विस्फोटक छड़े लोड की जा रही है। पुलिस ने वाहन से जिलेटीन छड़़ों के 11 बाक्स बरामद किए। प्रत्येक बाक्स में 10 नग है, जिसमें से प्रत्येक का वजन ढाई किलों के लगभग है। इस तरह पुलिस ने 110 छड़े बरामद की। पुलिस के अनुसार विस्फोटक छड़े नागदा में चल रहे किसी प्रोजेक्ट के लिए ले जाई जा रही थी, लेकिन इन्हे एक्सप्लोजिव वाहन में ही ले जाया जा सकता है, लेकिन बरामद छड़ो को एक चारपहिया वाहन में ले जाया जा रहा था और अंबोदिया फंटे पर विस्फोटक सामग्री को एक्सप्लोजिस वाहन में लोड किया जा रहा था। थाना प्रभारी श्री जेजुलकर ने बताया कि सामग्री मंदसौर से लाई गई थी। इस मामले में तेजमल पिता मातुलाल निवासी मंदसौर, हेमराज पिता सुखदेव निवासी भीलवाड़ा और संतोष पिता रामेश्वर निवासी हातोद (इंदौर) के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
————-
Trending
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह