रतलाम, 23 फरवरी(खबरबाबा.काम)। शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नम्बर 1 बनाने के लिए निगम आयुक्त एस.के.सिंह के नेतृत्व में निगम का आॉमल लगातार जुटा हुआ है। स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए टीम 26 फरवरी को रतलाम आ सकती है, ऐसे में निगम का अमला अपनी और से कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।
साफ-स्वच्छ रखने हेतु सफाई व्यवस्था पर सतत् निगरानी रखी जा रही है साथ ही ऐसे व्यक्ति जो कि अपने घरो व प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कचरे को निगम के कचरा संग्रहण वाहनों ना डालकर इधर-उधर फेंककर गंदगी करते है तथा भवन निर्माण सामग्री फैलाकर व अतिक्रमण करने व नालियों को अवरूद्ध करने वालो पर स्पॉट फाईन (जुर्माना) करने की कार्यवाही भी की जा रही जिसके तहत नगर के विभिन्न स्थानों पर 3 व्यक्तियों द्वारा भवन निर्माण सामग्री व मकान का मलबा फैलाने तथा गंदगी करने पर स्पॉट फाईन कर कुल 5,750/- की राशि वसूली। रतलाम नगर खुले में शौच से मुक्त है, नागरिक सार्वजनिक शौचालय एवं मूत्रालयों का उपयोग करें इस हेतु नगर निगम द्वारा नगर के सभी सार्वजनिक शौचालय एवं मूत्रालयों की प्रतिदिन 4 से 5 बार धुलाई करवाई जा रही है तथा क्षतिग्रस्त सार्वजनिक शौचालय एवं मूत्रालयों की मरम्मत करवाई जा रही है।नगर निगम द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि वे 1969 पर स्वच्छता फीडबैक देकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में रतलाम नगर को अच्छी से अच्छी रैंकिग दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।नगर निगम द्वारा गंदगी करने वाले व अतिक्रमण करने वालो पर स्पॉट फाईन करने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। नगर के समस्त नागरिक, होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज गार्डन संचालक, व्यापारी, दुकानदार आदि से अपील है कि वे कचरे का इधर-उधन ना डालते हुए निगम के कचरा संग्रहण वाहन में ही डालें साथ ही अतिक्रमण ना करें, यह शहर आपका अपना है इसे स्वच्छ बनाने में सहयोग प्रदान करें।
नगर के विभिन्न क्षेत्रों में हुआ सफाई का कार्य
रतलाम नगर को साफ-स्वच्छ कर स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में अच्छी से अच्छी रैंकिग दिलाने के लिये निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला मुस्तैदी से कार्य कर रहा है जिसके अन्तर्गत वार्डो में सफाई कार्य के साथ-साथ रात्रिकालीन सफाई, सार्वजनिक शौचालय एवं मूत्रालयों की धुलाई व कीटनाशक दवा/पावडर का छिड़काव करवाया जा रहा है वहीं नगर निगम द्वारा नियुक्त सहयोगी टीम डिवाईन व टीम स्वंय सिद्ध द्वारा स्वच्छता के लिये विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया जा रहा है जिससे नागरिक जागरूक होकर रतलाम को स्वच्छ बनाने में सहयोग दे रहे हैं।
Trending
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश
- रतलाम: MCX के सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई, करोड़ो का हिसाब मिला… मौके से एक आरोपी गिरफ्तार, रतलाम सहित इंदौर,राजस्थान के 10 आरोपियों की तलाश