रतलाम,28 फरवरी(खबरबाबा.काम)। बिलंपाक पुलिस ने बिती रात नियम विरुध्द ले जाई जा रही विस्फोटक सामग्री बरामद की है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार एसपी अमित सिंह द्वारा एएसपी डां. राजेश सहाय, प्रदीप शर्मा को रात्री गश्त व्यवस्था में सख्ती लाने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में सभी थाना पुलिस द्वारा त्यौहार की दृष्टी से रात्री मे भी चैंकीग और गश्त की जा रही है। सोमवार रात को चैंकीग के दौरान बिलंपाक पुलिस को अंबोदिया फोरलेन फंटा पर एक वाहन से दुसरे वाहन में कुछ वस्तु लोड करते दिखाई दी। बिंलपाक थाना प्रभारी हरिश जेजुलकर ने बताया कि जांच की तो पता चला कि विस्फोटक छड़े लोड की जा रही है। पुलिस ने वाहन से जिलेटीन छड़़ों के 11 बाक्स बरामद किए। प्रत्येक बाक्स में 10 नग है, जिसमें से प्रत्येक का वजन ढाई किलों के लगभग है। इस तरह पुलिस ने 110 छड़े बरामद की। पुलिस के अनुसार विस्फोटक छड़े नागदा में चल रहे किसी प्रोजेक्ट के लिए ले जाई जा रही थी, लेकिन इन्हे एक्सप्लोजिव वाहन में ही ले जाया जा सकता है, लेकिन बरामद छड़ो को एक चारपहिया वाहन में ले जाया जा रहा था और अंबोदिया फंटे पर विस्फोटक सामग्री को एक्सप्लोजिस वाहन में लोड किया जा रहा था। थाना प्रभारी श्री जेजुलकर ने बताया कि सामग्री मंदसौर से लाई गई थी। इस मामले में तेजमल पिता मातुलाल निवासी मंदसौर, हेमराज पिता सुखदेव निवासी भीलवाड़ा और संतोष पिता रामेश्वर निवासी हातोद (इंदौर) के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
————-
Trending
- रतलाम: यह खबर है जरूरी- 1 जनवरी 2025 से जिले में बैंकों का समय परिवर्तन, जानिए क्या रहेगा नया समय
- रतलाम: बिलपांक पुलिस को मिली सफलता-कार में डोडाचूरा छिलका ले जा रहे 3 लोग गिरफ्तार, 81 किलो डोडा चुरा छिलका बरामद
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर न्यू ईयर तक चेकिंग अभियान-एक जिला बदर आरोपी सहित 03 लोगों को धारदार चाकू लेकर घूमते पकड़ा- 02 स्थानों पर अवैध शराब पकड़ी
- रतलाम: सरकार निवेश क्षेत्र रतलाम परियोजना को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध-रतलाम को मिलेगी आर्थिक और औद्योगिक क्षेत्र में नई पहचान… निवेश क्षेत्र निरस्त होने संबंधी पत्र को मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम ने बताया भ्रामक
- रतलाम: स्व.श्री कुशाआऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को कंबल वितरित
- रतलाम: ताल पुलिस ने 24 किलो अवैध गांजे के साथ 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- रतलाम: तीन दोस्तो के साथ हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा-दोस्त ही निकले मास्टर माइंड, साथियों के साथ मिलकर दिलाया वारदात को अंजाम
- रतलाम: पार्श्व गायक मो. रफी के 101वें जन्मदिवस पर ‘तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे’ का हुआ आयोजन, 3 घंटे से ज्यादा चला गीत-संगीत की प्रस्तुति का दौर-विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्यों के लिए 7 शख्सियतों का किया सम्मान