रतलाम,16 मार्च(खबरबाबा.काम)। बाजना बस स्टैण्ड फोरलेन की चौड़ाई को लेकर राजनीतिक गहमागहमी शुक्रवार को भी जारी रही। एक और जहां वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी ने नगर निगम पहुंचकर इस मामले में महापौर और निगम आयुक्त और बाद में शहर एसडीएम से मुलाकात की और कार्रवाई से सबंधित दस्तावेज मांगे, वहीं दूसरी और पूर्व महापौर पारस सकलेचा भी फोरलेन को लेकर शुक्रवार को मैदान में उतर गए। वे आज बाजना बस स्टैण्ड पहुंचे और बाधक निर्माण हटाने की कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े किए।
बाजना बस स्टैण्ड पर हुई कार्रवाई के विरोध में एक दिन का अनशन करने के बाद शुक्रवार को पूर्व गृह मंत्री एवं वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी नगर निगम पहुंचे और यहां पर महापौर डॉ. सुनीता यार्दे से मुलाकात की। श्री कोठारी ने कहा कि महापौर, सांसद, विधायक एक सेतु है प्रशासन, शासन और जनता के बीच का। उन्होने कहा कि बाजना बस स्टैण्ड पर कितने मकान तोड़े उनकी अनुमति आप निकाले और कितने मकानों में अनुमति में एमओएस नहीं है, यह देखें। उन्होने कहा कि शहर में कहीं 80, कहीं 60 फीट और कहीं 104 फीट की सड़क बन रही है, कोई तो पैमाना होना चाहिए। तोडफ़ोड़ के लिए संसाधन नगर निगम के थे इसलिए मुझे आपको आकर कहना पड़ा, वरना मैं आपको कुछ नहीं कहता। मैं चाहता हूं कि मुझे वहां हुई कार्रवाई के संबंध में आप दस्तावेज उपलब्ध कराए। श्री कोठारी निगम आयुक्त एसके सिंह से भी मिले और कहा कि जितने मकानों को नोटिस दिए है, उन लोगों की मकान अनुमति मैं देखना चाहता हूं। इसके बाद श्री कोठारी शहर एसडीएम अनिल भाना से भी मिले और बाजना बस स्टैण्ड पर जहां कार्रवाई की गई है, वहां की शासकीय जमीन के सबंध में दस्तावेज मांगे।
पारस सकलेचा भी कूदे मैदान में
शुक्रवार को कांग्रेस नेता पारस सकलेचा भी बाजना बस स्टैण्ड पहुंचे। सकलेचा ने यहां आकर स्थिति देखी और आमजन के साथ ज्यादती का आरोप लगाते हुए कार्रवाई पर सवाल उठाए। वित्त आयोग अध्यक्ष कोठारी के धरने पर उनका कहना था कि ये दुर्भाग्य पूर्ण है कि सत्ताधारी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता को धरने पर बैठना पड़ रहा है। सकलेचा ने कहा कि हम पहले भी प्रशासन से पूछ चूके है, कि इस रोड को 104 फीट का बनाया जाए ये किस स्तर पर तय हुआ है। शहर के विकास के लिए जो निर्णय लिए जाते है, उसके लिए दो प्रकार की एजेंसी है। यदि सड़क नगर निगम की है, तो परिषद् के अंदर इसका फैसला होना चाहिए, कि इस रोड को कितना चौड़ा बनाया जाए और अगर सड़क पीडब्ल्यूडी की है, तो जिला योजना समिति में प्रस्ताव में रखकर तय करना होता है, यहां पर दोनों प्रकार के प्रस्ताव का कोई अता -पता नहीं है।

Trending
- रतलाम को इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन में शामिल करने पर एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप और रतलाम के विभिन्न संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री का अभिनंदन… सीएम ने कहा-आने वाले समय में रतलाम के लिए और भी बड़ी-बड़ी योजनाएं लाएंगे
- रतलाम: मजदूरी करने की बात पर पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मार मारकर की थी हत्या, न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई…14 माह में प्रकरण का निराकरण
- रतलाम: अमृत सागर तालाब में मिल रहे गंदे पानी को रोकने की योजना, हरित क्षेत्र भी विकसित होगा… निगम आयुक्त ने इंजीनियरों के साथ किया मौके का निरीक्षण
- रतलाम: माननखेड़ा टोल प्लाजा पर सीबीएन की बड़ी कार्रवाई, 12 किलो से अधिक एमडी जब्त, करोड़ों में है कीमत… राजस्थान से गुजरात जा रही थी
- रतलाम: खेल चेतना मेला की तैयारी को मूर्त रूप देने के लिए हुई बैठक,20 से 23 दिसंबर तक आयोजित होगा खेल महाकुंभ- क्रीड़ा भारती और चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का आयोजन
- रतलाम: स्व.श्री महेंद्र गादिया की तृतीय पुण्यतिथि पर सेवा कार्यों की श्रृंखला, रक्तदान शिविर व सेवा सम्मान आयोजित
- रतलाम: शहर में निर्मित देश के पहले “सुख शक्ति धाम” का लोकार्पण 4 जनवरी को, इंफोसिस के संस्थापक एन. आर. नारायण मूर्ति आएंगे…. प्रेरक और मार्गदर्शक वल्लभ भंसाली ने प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी
- ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों की घोषणा होते ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष विजय गेहलोत ने दिया इस्तीफा… संगठन में मची राजनीतिक हलचल
