रतलाम,22 मार्च (खबरबाबा.काम)। गुंडो-बदमाशों के खिलाफ चल रहे अभियान में पुलिस अब थानो पर रिकार्डेड गुंडो के साथ ही नवांकुर गुंडों को भी पकड़ेगी। एसपी अमित सिंह के अनुसार इसके लिए पुलिस मोहल्ला समितियों की बैठक लेकर रहवासियो से गोपनीय फीडबैक फार्म भरवाकर उनके परेशान करने वालो की जानकारी लेगी और फीडबैक के आधार पर मोहल्लों में आंतक फैला रहे या परेशान कर रहे लोगो के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान द्वारा गुंडा-बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फ्री-हेंड मिलते ही रतलाम पुलिस भी पिछले तीन दिनों से असामाजिक तत्वों और रेकार्डेड गुंडा-बदमाशों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है। इसके तहत एसपी अमित सिंह के मार्गदर्शन में पिछले तीन दिनों से 80 से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर चुकी है, वहीं बगीचों, कोचिग सेन्टरों, स्कूल-कालेज और छात्रावस के आसपास मंडराने वाले मनचलो को भी पकड़कर सख्त हिदायत दे चुकी है। सार्वजनिक रुप से शराब का सेवन कर आम लोगों के परेशानी बनेन वालों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर रही है। एसपी अमित सिंह के मार्गदर्शन में एएसपी डा. राजेश सहाय, प्रदीप शर्मा, ट्रेनी आईपीएस अमित तोलानी, ट्रेनी डीएसपी शीला सुराणा भी अभियान के तहत लगातार कार्रवाई कर रहे है।
रहवासियों से पुछकर होगी कार्रवाई
एसपी अमित सिंह अब इस अभियान के माध्यम से आम जनता में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करना चाह रहे है। इसके लिए उन्होने हर थाना क्षैत्र में मोहल्ला समितियों की बैठक लेकर आमजनता से फीडबैक फार्म भरवाने के निर्देश दिए है। फीडबैक फार्म के माध्यम से आमजन से मोहल्ले मे परेशान करने वाले, छेड़छाड़ करने वाले, अवैध धंधे करने वाले, शराब पीकर हुड़दंग करने वाले ,आंतक फैलाने और रंगदारी कर अवैध वसुली या ब्याजखोरी करने वालो की जानकारी लेगी और फिर ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। पुलिस ने इसके लिए फीडबैक फार्म भी तैयार कर लिए है।
अवैध निर्माण भी टूंटेगें
अभियान के तहत पुलिस गुंडे-बदमाशों के अवैध निर्माण तोडऩे की कार्रवाई भी कर सकती है। इसके लिए पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन मिलकर कार्रवाई करेगें। एडीएम डां. कैलाश बुंदैला भी ऐसे लोगों की जानकारी जुटा रहे है जिन्होने शासकीय जमीनों पर कब्जा कर निर्माण कर लिया है और जो अनैतिक कार्यो में लिप्त है। ऐसे निर्माणों को पुलिस और प्रशासन तोड़ेगा।
हर थानें ने बनाई टाप टेन की लिस्ट
एसपी अमित सिंह के निर्देश पर हर थाने ने अपने क्षैत्र के टाप टेन बदमाशों की लिस्ट भी बनाई है। इस लिस्ट के आधार पर भी पुलिस धरपकड़ अभियान चलाएगी। थानों में रेर्काडेड बदमाशों में से टाप टेन का चयन किया गया है।
इनका कहना है
मोहल्ला समितियों की बैठक लेकर पुलिस आम जन से फीडबैक फार्म भरवाएगी। इसमें मोहल्ले या क्षैत्र में अनैतिक कार्य करने वालों, आंतक फैलाने वालों, मनचलों और परेशान करने वालों की जानकारी ली जाकर कार्रवाई की जाएगी। फीडबैक फार्म पुरी तरह गोपनीय रहेगा।
-अमित सिंह, एसपी, रतलाम
Trending
- रतलाम में हुई मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने कहा-अपनी मांगों को लेकर व्यापक आंदोलन करेगा मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ
- रतलाम: 15 दिन पूर्व दावत के दौरान हुए विवाद की रंजिश में पत्नी के साथ जा रहे युवक की हत्या,चार के खिलाफ प्रकरण दर्ज, तीन लोग गिरफ्तार
- रतलाम:राजा रघुवंशी हत्याकांड मामला-रतलाम पहुंची शिलांग एसआईटी,प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स के मंगलमूर्ति कालोनी स्थित ससुराल से जप्त किया बैग
- प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में रतलाम की बेटी कु.भाव्या जाट ने जीते 3 गोल्ड मेडल,किया शहर का नाम रोशन
- अपराध रोकने के लिए उज्जैन रेंज में पुलिस द्वारा किए गए कार्यों पर डीजीपी ने थपथपाई पीठ…पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने उज्जैन आकर जोन के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली
- रतलाम: मान्यता नहीं मिलने पर छात्रों को स्कूल आने से मना किया तो विरोध में विधायक कार्यालय के बाहर दिया धरना.. समस्या के निराकरण का आश्वासन मिलने पर विरोध हुआ समाप्त
- विप्लव जैन मित्र मंडल द्वारा इस वर्ष भी धूमधाम से निकाली जाएगी भगवान श्री मोजी शंकर महादेव की शाही सवारी, मुख्यमंत्री ने किया पोस्टर का विमोचन
- रतलाम में जिला भाजपा कार्यालय के नवीन भवन निर्माण का मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष द्वारा भूमि पूजन, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय के निवेदन पर सीएम ने नेहरू स्टेडियम के लिए की 5 करोड़ की घोषणा