रतलाम,24 मार्च(खबरबाबा.काम)। जिले के बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम कालियाकुंडली में शनिवार को एक महिला और उसके ढाई वर्ष के बेटे की लाश उनके घर से कुछ दूरी पर स्थित एक कुएं में तैरती हुई मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकलवाकर पीएम के लिए अस्पताल भेजा। एएसपी डां. राजेश सहाय के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद ही स्पष्ट रुप से कुछ कहा जा सकेगा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला रीता पति शैतान निवासी ग्राम कालियाकुंडली उम्र 25 वर्ष शुक्रवार शाम को घर से अपने ढाई वर्षीय बेटे करण को लेकर मायके जाने के लिए निकली थी। काफी तलाश करने के बाद भी देर शाम तक उसका कोई पता नही चला था। शनिवार दोपहर में घर से कुछ दूरी पर स्थित एक कुएं में महिला तथा बच्चे का शव ग्रामीणों ने तैरता देखा जिसकी सूचना तत्काल बाजना थाने पर दी गई। सूचना मिलने पर टीआई आनंद भाभोर दल के साथ घटना स्थल पहुचे तथा ग्रामीणों की मदद से दोनों शवो को बाहर निकालकर उनकी सिनाख्त की। पुलिस ने शवों को पीएम के लिए बाजना सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुचाया । पीएम के बाद शवो को परिजनों के हवाले कर दिया गया । एएसपी डां. राजेश सहाय ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
Trending
- रतलाम: राष्ट्रीय एकता दिवस एवं मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में रक्तदान शिविर का आयोजन
- रतलाम: चांदी के कड़े के लिए महिला की हत्या, करमदी के कुएं में मिली महिला की लाश का मामला पुलिस ने सुलझाया- वृध्दा की गला दबाकर हत्या की और चांदी की कड़ियां लूट ली, रिश्तेदार ही निकले आरोपी…. बड़बड़ स्थित शराब दुकान में चोरी का भी खुलासा,आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम में डेढ़ माह पूर्व हुई थी छत के रास्ते घर में घुसकर सनसनीखेज लूट की वारदात, मंदसौर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा..
- रतलाम: लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शहर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन… अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भी लिया हिस्सा
- रतलाम: लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर कल सुबह ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन…
- रतलाम पुलिस की बड़ी सफलता — थाना कालुखेड़ा पुलिस द्वारा नाबालिक अपहृता को अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) से सकुशल बरामद किया गया… “ऑपरेशन मुस्कान” के अंतर्गत वर्ष 2025 में अब तक 451 बालक–बालिकाएँ खोजकर लौटाई परिजनों को मुस्कान
- रतलाम: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में युवा उत्सव- 2025…जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष विनोद करमचंदानी के मुख्य आतिथ्य में हुआ आयोजन
- रतलाम: प्रशासन और पुलिस के साथ चर्चा के बाद करणी सेना परिवार ने कल 31 अक्टूबर का आंदोलन स्थगित किया… जीवन सिंह शेरपुर ने कहा-प्रशासन ने हमारी सभी मांगों पर कार्रवाई की,इसलिए कल प्रदर्शन नहीं होगा
