रतलाम,16 मार्च(खबरबाबा.काम)। बाजना बस स्टैण्ड फोरलेन की चौड़ाई को लेकर राजनीतिक गहमागहमी शुक्रवार को भी जारी रही। एक और जहां वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी ने नगर निगम पहुंचकर इस मामले में महापौर और निगम आयुक्त और बाद में शहर एसडीएम से मुलाकात की और कार्रवाई से सबंधित दस्तावेज मांगे, वहीं दूसरी और पूर्व महापौर पारस सकलेचा भी फोरलेन को लेकर शुक्रवार को मैदान में उतर गए। वे आज बाजना बस स्टैण्ड पहुंचे और बाधक निर्माण हटाने की कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े किए।
बाजना बस स्टैण्ड पर हुई कार्रवाई के विरोध में एक दिन का अनशन करने के बाद शुक्रवार को पूर्व गृह मंत्री एवं वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी नगर निगम पहुंचे और यहां पर महापौर डॉ. सुनीता यार्दे से मुलाकात की। श्री कोठारी ने कहा कि महापौर, सांसद, विधायक एक सेतु है प्रशासन, शासन और जनता के बीच का। उन्होने कहा कि बाजना बस स्टैण्ड पर कितने मकान तोड़े उनकी अनुमति आप निकाले और कितने मकानों में अनुमति में एमओएस नहीं है, यह देखें। उन्होने कहा कि शहर में कहीं 80, कहीं 60 फीट और कहीं 104 फीट की सड़क बन रही है, कोई तो पैमाना होना चाहिए। तोडफ़ोड़ के लिए संसाधन नगर निगम के थे इसलिए मुझे आपको आकर कहना पड़ा, वरना मैं आपको कुछ नहीं कहता। मैं चाहता हूं कि मुझे वहां हुई कार्रवाई के संबंध में आप दस्तावेज उपलब्ध कराए। श्री कोठारी निगम आयुक्त एसके सिंह से भी मिले और कहा कि जितने मकानों को नोटिस दिए है, उन लोगों की मकान अनुमति मैं देखना चाहता हूं। इसके बाद श्री कोठारी शहर एसडीएम अनिल भाना से भी मिले और बाजना बस स्टैण्ड पर जहां कार्रवाई की गई है, वहां की शासकीय जमीन के सबंध में दस्तावेज मांगे।
पारस सकलेचा भी कूदे मैदान में
शुक्रवार को कांग्रेस नेता पारस सकलेचा भी बाजना बस स्टैण्ड पहुंचे। सकलेचा ने यहां आकर स्थिति देखी और आमजन के साथ ज्यादती का आरोप लगाते हुए कार्रवाई पर सवाल उठाए। वित्त आयोग अध्यक्ष कोठारी के धरने पर उनका कहना था कि ये दुर्भाग्य पूर्ण है कि सत्ताधारी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता को धरने पर बैठना पड़ रहा है। सकलेचा ने कहा कि हम पहले भी प्रशासन से पूछ चूके है, कि इस रोड को 104 फीट का बनाया जाए ये किस स्तर पर तय हुआ है। शहर के विकास के लिए जो निर्णय लिए जाते है, उसके लिए दो प्रकार की एजेंसी है। यदि सड़क नगर निगम की है, तो परिषद् के अंदर इसका फैसला होना चाहिए, कि इस रोड को कितना चौड़ा बनाया जाए और अगर सड़क पीडब्ल्यूडी की है, तो जिला योजना समिति में प्रस्ताव में रखकर तय करना होता है, यहां पर दोनों प्रकार के प्रस्ताव का कोई अता -पता नहीं है।
Trending
- रतलाम:पीला मोजेक से सोयाबीन की फसल हो रही बर्बाद,-किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बीमा लाभ और उचित मुआवजे की माँग
- रतलाम: शहर में चोरों का आतंक….एक ही रात में स्टेशन रोड और दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में तीन घरों को बनाया निशाना,जेवर और नगदी पर हाथ साफ
- रतलाम:आरोग्यम हॉस्पिटल में गूंजी सफलता की तालियां-शहर के प्रसिद्ध और वरिष्ठ चिकित्सक डा. तरुणेंद्र मिश्र के डीएम कार्डियोलॉजी के लिए चयन पर शुभकामना समारोह का आयोजन
- श्री जयन्तसेन धाम मंदिर पर चेतन्य काश्यप परिवार द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई, श्री मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय श्री राजेन्द्रसूरि गुरूमंदिर की दसवीं वर्षगांठ पर हुआ समारोह
- रतलाम: प्रतिबंध के बावजूद खुले आम बिकी चायना डोर, अलग-अलग हादसों में चायना डोर से चार घायल, गंभीर घायल युवक की डॉक्टर्स ने बचाई जान
- रतलाम: आज विश्व आदिवासी दिवस के दृष्टिगत निकलने वाली रैली के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा यातायात डायवर्शन प्लान लागू
- रतलाम: नेशनल स्माल सेविंग एजेंट एशोसिएशन ने वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से की मुलाकात, समस्याओं पर की चर्चा
- रतलाम: महू-नीमच हाईवे पर चौरासी बडायला फंटे के पास ट्राले ने स्कूटर को चपेट में लिया, 11 वर्षीय बालक की मौत, एक घायल