भोपाल,25 मई(खबरबाबा.काम)।विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश सरकार बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी कर रही है,इस संभावित सर्जरी में डेढ़ दर्जन जिलों के कलेक्टर प्रभावित हो सकते हैं,साथ ही इंदौर समेत अन्य दो संभाग के आयुक्त भी बदले जा सकते है। इसके अलावा मंत्रालय एवं विभागाध्यक्षों की भी बड़े स्तर पर सर्जरी होने की पुरी संभावना है।
कलेक्टरों की तबादला सूची संभवत: इसी हफ्ते या जून के प्रथम सप्ताह में आ सकती है। फेरबदल में प्रमोटी आईएएस अफसरों को भी कलेक्टरी मिलेगी। सरकार एक सैकड़ा से ज्यादा राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को भी हटाने की तैयारी में है। हालांकि ये तबादले अलग-अलग समय में होंगे।
प्रशासनिक सूृत्रों के अनुसार आईएएस अफसरों के तबादले को लेकर मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान की मुख्य सचिव बीपी सिंह के साथ दो बैठकें अलग-अलग समय में हो चुकी है।तबादला सूची में इंदौर संभागायुक्त संजय दुबे, होशंगाबाद आयुक्त उमाकांत उमराव को भी बदला जा सकता है।
यह कलेक्टर हो सकते है प्रभावित
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार मुरैना कलेक्टर भास्कर लक्षकर, भिंड कलेक्टर टी इलैया, ग्वालियर कलेक्टर राहुल जैन, दतिया कलेक्टर मदन कुमार, शिवपुरी कलेक्टर तरुण राठी, छतरपुर कलेक्टर रमेश भंडारी, दमोह कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा, सतना कलेक्टर मुकेश शुक्ला, रीवा कलेक्टर प्रीति मैथिल, शहडोल कलेक्टर नरेश पाल, अनूपपुर कलेक्टर संजय शर्मा, उमरिया कलेक्टर कलेक्टर माल सिंह भेडिया,डिंडौरी कलेक्टर अमित तोमर,सिवनी कलेक्टर गोपाल डाड, छिंदवाड़ा कलेक्टर जेके जैन, बैतूल कलेक्टर शशांक मिश्रा, होशंगाबाद कलेक्टर अवनीश लवानिया, रायसेन कलेक्टर भावना वालिंबे, खरगोन कलेक्टर अशोक कुमार एवं अलीराजपुर कलेक्टर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा फेरबदल में प्रभावित हो सकते है।उज्जैन कलेक्टर संकेत भोंडवे के भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद यहां कलेक्टर पदस्थ होना है।उज्जैन की कमान इंदौर निगम आयुक्त मनीष सिंह को सौंपी जा सकती है ।
ये बन सकते हैं कलेक्टर..
जिन आईएएस अफसरों को कलेक्टर बनाया जाना है, उनमें ज्ञानेश्वर पाटिल, लोकश जाटव, राजीव शर्मा, जीवी रश्मि, संजीव सिंह, शेखर वर्मा, अजय गंगवार, रविन्द्र सिंह, उर्मिला शुक्ला, वीरेन्द्र रावत,भगत कुलेश,स्वाति मीणा,आआर भोंसले,विकास नरवाल, राजेश कॉल, भरत यादव,नंदकुमारम, शिल्पा गुप्ता, वेद प्रकाश, राकेश सिंह, मंजू शर्मा, शैलवाला मार्टिन, अनुभा श्रीवास्तव, सुरभि गुप्ता, धनराजू एस,मनीष सिंह के नाम कलेक्टर बनने वाले अफसरों की सूची में शामिल हैं।साथ ही भास्कर लक्षकार, इलैया राजा, तरुण राठी, शशांक मिश्रा को दूसरे जिले का कलेक्टर बनाया जा सकता है।
Trending
- रतलाम: दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास, आरोपी जबरन शादी करने हेतु अपहरण कर कोटा ले गया था पीड़िता को
- रतलाम: त्यौहार पर पुलिस हाइ अलर्ट मोड पर,शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से रखी जा रही निगरानी…एसपी अमित कुमार लगातार कर रहे फील्ड में निरीक्षण,असमाजिक तत्वों, नशे में वाहन चलाने वालों, हुड़दंगियों, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर पुलिस की नजर
- रतलाम: पत्रकार नीरज बरमेचा को मातृशोक,त्रिवेणी मुक्तिधाम में हुआ अंतिम संस्कार… जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों सहित विभिन्न संगठनों ने की श्रद्धांजलि अर्पित
- रतलाम: श्री योगीन्द्र सागर कॉलेज के बी.बी.ए की छात्रा को विक्रम विश्वविद्यालय का स्वर्ण पदक
- रतलाम: बजट में जावरा को मिली विकास की सौगात,साढ़े 17 करोड़ से अधिक के कार्यो की मिली स्वीकृति
- रतलाम:बजट में रतलाम को सौगात…दिल्ली-मुंबई एक्स्प्रेस वे को रतलाम से जोड़ने के लिए 30 करोड़ रुपये का 6 कि.मी. लम्बा सड़क निर्माण कार्य शामिल,मंत्री चेतन्य काश्यप ने मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री का जताया आभार
- रतलाम: होली पर्व के दृष्टिगत रतलाम पुलिस ने लागू किया यातायात डायवर्सन प्लान, कई मार्गो पर प्रतिबंधित रहेंगे भारी वाहन… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम: पालक संघ और ग्राहक पंचायत की बुक बैंक 22 से 29 मार्च तक स्टेशन रोड पर… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था