रतलाम, 12 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। जिले के आलोट थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर खुर्द में रात में खेत पर सोए एक वृध्द सुबह मृत अवस्था में मिले। मृतक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर हल्की चोंट के निशान मिले है। पीएम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जावरा सीएसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि मृतक का नाम बद्रीदास पिता भगवानदास बैरागी 60 वर्ष है। बद्रीदास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिलने पर सीएसपी श्री बागरी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस को आवश्यक साक्ष्य जुटाने के निर्देश दिए। रतलाम से एफएसएल अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शव एंव घटना स्थल का परीक्षण किया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
पैर में मिट्टी और नाक में खंरोच के निशान
पुलिस के अनुसार बद्रीदास बुधवार रात को खेत पर सोने आए थे। गुरुवार सुबह जब पत्नी गाय को बांधने खेत पर पहुंची तो उन्हे पति मृत अवस्था में मिले। उन्होने परिजनों को सूचना दी और फिर पुलिस भी मौके पर पहुंची। संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना पर जावरा सीएसपी आशुतोष बैरागी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार मृतक के पैर में मिट्टी लगी मिली है, वहीं नाक और गले में हल्की खंरोच के निशान है। मृतक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक के परिजन के अनुसार बद्रीदास किसानी के साथ गांव के मंदिर के पुजारी का कार्य भी करते थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इनका कहना है
फिलहाल पुलिस घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित कर मामले की जांच कर रही है। घटना स्थल पर जो साक्ष्य मिले है, वह मौत को लेकर संदेह उत्पन्न कर रहे है। पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट रुप से कुछ कहा जा सकेगा। – आशुतोष बैरागी, सीएसपी,जावरा
—————–
निर्माणाधीन मकान में फांसी पर लटका मिला युवक
रतलाम। स्टेशन रोड थाना क्षैत्र अंतर्गत एक कालोनी के निर्माणाधीन मकान में गुरुवार को एक युवक फांसी पर लटका मिला। मृतक की शिनाख्तगी नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार लोटस कालोनी में एक निर्माणाधीन मकान की पहली मंजिल के पीछले हिस्से में गुरुवार सुबह एक युवक फांसी पर लटका मिला। सूचना मिलने पर स्टेशन रोड थाना प्रभारी अजय सारवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार मृतक की जेब से दिल्ली से रतलाम का रेल टिकीट मिला है। जिस व्यक्ति का मकान बन रहा है, वह भी मृतक को नहीं जानता है। पुलिस मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है।
Trending
- रतलाम:बड़ी कार्रवाई – सायबर फ्रॉड के मामले में एसपी अमित कुमार के निर्देश पर हो रहा त्वरित एक्शन…. सायबर फ्रॉड में संलिप्त 4500 मोबाइल नंबर्स को रतलाम पुलिस ने करवाए ब्लॉक
- रतलाम: पुलिस कप्तान अमित कुमार अब हर शनिवार को गांव में लगाएंगे अपना ऑफिस, क्षेत्र में जाकर ही सुनेंगे ग्रामीणों की समस्याएं, वही करेंगे भोजन…. आज शाम को शहर में भ्रमण कर नागरिकों से मिलेंगे एसपी
- रतलाम: भाजपा जिला अध्यक्षों की घोषणा-रतलाम में प्रदीप उपाध्याय पुन: बने जिला अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में खुशी और उत्साह का माहौल… कुशल संगठक, अनुभवी और सीएम के करीबी होने के साथ ही सबको साथ में लेकर चलने का मिला फायदा
- रतलाम स्थापना गौरव दिवस को लेकर कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप से समिति ने की चर्चा- बसंत पंचमी पर होगा तीन दिवसीय आयोजन
- रतलाम: प्रताप नगर क्षेत्र में बनेगा भाजपा का सर्वसुविधा युक्त कार्यालय,भाजपा प्रदेश महामंत्री ने आज रतलाम आकर नवीन कार्यालय भवन हेतु भूमि की रजिस्ट्री कराई
- रतलाम : चोरी के दो मामले में पुलिस को सफलता -03 आरोपी गिरफ्तार, 4 की तलाश…सोने चाँदी के जेवरात एवं नगदी सहित तीन लाख रूपये का सामान बरामद
- रतलाम: पीड़ित परिवार को तत्काल राहत दिलाने पर अंबेडकर मंडल ने कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप का जताया आभार
- रतलाम: एसपी अमित कुमार द्वारा पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के तबादले, देखें सूची