रतलाम, 27 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। करीब 20 करोड़ की लागत वाली सिटी बसों के संचालन की योजना जुलाई-अगस्त माह तक धरातल पर उतर सकती है। शुक्रवार को सिटी बस संचालन के लिए बनाई गई रतलाम बस सर्विस लिमिटेड कंपनी के बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें हुए निर्णय के बाद बस संचालन के लिए आए टेंडर को अंतिम स्वीकृति के लिए एसएलटीसी भोपाल भेजा जा रहा है।
शुक्रवार को कलेक्टोरेट में बोर्ड मेम्बर की बैठक हुई।, जिसमें महापौर श्रीमती सुनिता यार्दे, एडीएम डां. कैलाश बुंदैला, निगम आयुक्त एस.के.सिंह, सीएसपी विवेकसिंह चौहान के अलावा निगम उपायुक्त संदेश शर्मा, नागेश वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने बस संचालन की प्रक्रिया को गति देने की कार्रवाई की। सिटी बस संचालन के लिए बनाई गई रतलाम बस सर्विस लिमिटेड के चीफ आपरेटिंग आफीसर मनोज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बस संचालन के लिए दो फर्मो के टेंडर प्राप्त हुए थे, जिसमें रतलाम की फर्म का टेंडर हो चुका है अब टेंडर की फाइनल स्वीकृति होना है, जिसके लिए उसे एसएलटीसी भेजा जा रहा है, वहां से स्वीकृति के बाद शहर में सिटी बसों के संचालन का रास्ता साफ हो जाएगा। फिलहाल शहर में दो क्लस्टर में बसों का संचालन होगा। जिसमें रतलाम शहर में डोसीगांव से मेडिकल कालेज और रेलवे स्टेशन से बाजना बस स्टैण्ड तक दो मिडी बसे संचालित होगी। इसके अलावा रतलाम से बाजना 2 बसे, रतलाम से नीमच 2 बसे, रतलाम से बड़वानी 2 बसे, रतलाम से अलीराजपुर दो बसे चलेगी। यदि सब कुछ ठीक रहा तो शहर में जुलाई माह के अंत तक सिटी बसों का संचालन शुरु हो जाएगा। बोर्ड की बैठक में बस संचालन से जुड़ी अन्य तकनीकि विषयों पर भी चर्चा कर निर्णय लिए गए।
Trending
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश