रतलाम,8अप्रैल(खबरबाबा.काम)। जिले के बाजना थाना क्षेत्र अंतर्गत अल्काखेड़ा गांव में पुत्री की आत्महत्या से हताश पिता ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, इस मामले की जानकारी जैसे गांव में फैली हर कोई हैरान रह गया।
दरअसल मामला रतलांम के बाजना थाना क्षेत्र के गांव अल्काखेड़ी का है ,यहां के रहने वाले 45 वर्षीय धनजी ने अपने पुत्री को किसी बात पर फटकार लगाई , तो इस बात पर बेटी नाराज हो गयी , और बेटी का गुस्सा इस कदर फूटा की उंसने अपनी जिंदगी ही खत्म कर ली, बेटी को पिता की फटकार ईतनी नागवार गुजरी की उंसने शनिवार शाम जहरीली दवा पीली, इलाज के लिए परिजन बेटी को निजी अस्पताल ले गए और इलाज के दौरान बेटी की मौत हो गयी ।
लेकिन पिता धनजी भी अपनी फटकार के बाद बेटी के मौत को गले लगाने से इतने हताश और दुखी हुए की वे शनिवार रात बगेर बताये घर से निकल गए , और सुबह पिता धनजी का शव गांव के पास एक पेड़ से लटका मिला , सूचना मिलने पर पुलिस गांव अल्काखेड़ा में घटना स्थल पहुंची और धनजी के शव को पीएम के लिए बाजना भिजवाया, इसी दौरान गांववालों से पुलिस को जनकारी दी कि मृतक धनजी की बेटी का शव भी घर पर है और उसने भी आत्महत्या की है जिसके बाद पुलिस बेटी का शव भी बाजना लेकर पहुंची , अब पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है ,
लेकिन पिता पुत्री के बीच विवाद के बाद उठाये इस खतरनाक कदम से गांव वाले भी हैरान है और सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या पिता की फटकार से बेटी इतना बड़ा कदम उठा सकती है हालांकि अपने हाथों पालपोस कर बड़ा करने वाला पिता अपनी बेटी के इस कदम से हताश तो हो ही जाता है , इस घटना ने जता दिया है कि आने वाली पीढ़ी को संभलना माता पिता के लिए एक बड़ी चुनोती साबित हो रहा है ।
Trending
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश