रतलाम, 2 मई(खबरबाबा.काम)। शहर में बुधवार को कंरट लगने से दो मासूमों की जान चली गई। बंजली में जहां 5 वर्षीय एक बच्चा जहां केकड़ा चार्जर से चार्ज हो रहे मोबाइल को छूने से करंटे की चपेट में आकर मौत के आगोश में चला गया, वहीं 80 फीट रोड क्षैत्र में 3 वर्षीय बच्चे ने अर्थिंग का तार पकड़ लिया जिससे उसकी मौत हो गई। दोनों ही मामलो में ओद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस ने मर्ग कायम किया है। मामले में जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार पहली ह्रदय विदारक घटना बंजली में हुई। यहां 5 वर्षीय अनिल पिता जुझारसिंह अपने घर पर खेल रहा था। पिता जुझारसिंह खेत पर थे जबकि मां और दादी मकान की छत भरने के कारण ऊपरी मंजिल पर काम देख रही थी। इसी दौरान नीचे कमरे में मोबाइल की बैट्री केकड़ा चार्जर से खुले तार लगाकर चार्ज करने के लिए रखी हुई थी। बच्चे ने खेलते खेलते गीले हाथों से चार्जर को पकड़ लिया जिससे उसे जोरदार झटका लगा। परिजन चीख सुन दौड़कर पहुंचे और बाद में उसे अस्पताल भी ले कर गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी है। तार ने ले ली जानदूसरा मामला भी आईए थाना क्षेत्र के अस्सीफीट रोड क्षैत्र में हुआ। यहां एक झोपड़ी में रहने वाले 3 वर्षीय सूरेश पिता गुड्डू की मौत भी करंट के कारण हो गई। जानकारी के अनुसार सूरज भी घर में खेल रहा था। इसी दौरान उसने भी अर्थिंग का तार पकड़ लिया जिससे मौके पर ही करंट के कारण उसकी मौत हो गई। ——————-
Trending
- रतलाम शहर को स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल ने उठाया एक ओर कदम,स्वच्छता की अपील प्रसारित करने हेतु शहर काजी से की मुलाकात
- रतलाम राज्य का मनेगा स्थापना दिवस, नारी शक्ति शस्त्र कला का करेगी प्रदर्शन,रतलाम स्थापना महोत्सव समिति की बैठक हुई
- रतलाम: नए साल में लोकायुक्त की पहली कार्रवाई-नामली टप्पा तहसील कार्यालय में पदस्थ लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के लिए मानक प्रक्रिया एवं आवश्यक निर्देश
- रतलाम: नशे के सौदागरों के खिलाफ रतलाम पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई- 15 लाख की MD के साथ एक युवक गिरफ्तार
- रतलाम: सड़कों की खराब क्वालिटी को लेकर नगर निगम पहुंचे पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी,कमिश्नर से कहा-‘ मैं यहां पब्लिसिटी के लिए नहीं आया, ना हीं मुझे चुनाव लड़ना है, बस जनता के पैसे का सदुपयोग हो और क्वालिटी वाला काम होना चाहिए…. कार्रवाई नहीं हुई तो अगली बार अनशन पर बैठूंगा
- रतलाम: शीतलहर के बीच आतिशबाजी और आयोजनों के साथ धुमधाम से हुआ वर्ष 2025 का स्वागत,पुलिस रही मुस्तैद…सुबह मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
- रतलाम: जिले में चोरी,रेप,बलवा, महिला संबंधी अपराधों में आई कमी….हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, अपहरण के मामले बढ़े, मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की अच्छी कार्रवाई-पिछले वर्ष से 42 प्रतिशत अधिक प्रकरण दर्ज