नई दिल्ली, 10 जून(खबरबाबा.काम)। दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में शुक्रवार दोपहर को पुलिस और बदमाशों के मध्य मुठभेड़ हुई। जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मोस्ट वांटेड राजेश भारती गैंग के चार इनामी बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया। इस दौरान एक बदमाश सहित छह पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज छतरपुर में कई राज्यों में मोस्ट वांटेड राजेश भारती गैंग के चार इनामी अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। एक लाख रुपये का इनामी बदमाश राजेश भारती हरियाणा पुलिस की कस्टडी से भागा हुआ था। एनकाउंटर में एक बदमाश सहित छह पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।