रतलाम, 7जुलाई(खबरबाबा.काम)। शहर के समीप स्थित तीन गांवों में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। एक स्थान पर बदमाश सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं ।पुलिस इनकी तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार बदमाशों ने सैलाना थाना क्षेत्र के ग्राम धामनोद, दिवेल और औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत ग्राम इसरथुनी में स्थित मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया ।बदमाश दिवेल ,धामनोद होते हुए इसरथुनी पहुंचे और आडवानिया के रास्ते भाग गए।
इसरथुनी में राम मंदिर में चोरी
जानकारी के अनुसार बदमाशों ने इसरथुनी स्थित राम मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया जाता है कि वारदात सुबह 4:30 बजे के लगभग की है। इस दौरान मंदिर के पुजारी मंदिर में साफ-सफाई के बाद नहाने गए थे ।इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए बदमाशों ने मंदिर में घुसकर भगवान के चांदी का छत्र ,मुकुट और अन्य जेवर चोरी कर लिए। बदमाश यहां से 70 हजार रुपए मूल्य के आभूषण चोरी कर ले गए। चोरी की सूचना मिलने पर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। गांव में एक मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध बदमाश कैद हुए हैं। जिसमें बदमाश दो मोटरसाइकिल पर जाते दिख रहे हैं ।बताया जाता है कि बदमाश इसरथुनी के मंदिर में चोरी के बाद आडवानिया के रास्ते सैलाना की और भाग गए। ग्रामीणों के अनुसार बदमाश हथियारबंद थे।
धामनोद के राधा-कृष्ण मंदिर में चोरी
बदमाशों ने धामनोद के राधा कृष्ण मंदिर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया ।मंदिर के पुजारी नेपाल सिंह ने बताया कि सुबह जब मंदिर पहुंचे तो दरवाजा खुला हुआ था ।अंदर जाकर देखा तो भगवान के चांदी के तीन मुकुट, लक्ष्मी जी की चांदी की मूर्ति गायब थे ।पूजारी जी के अनुसार मंदिर का ताला तोड़ने में बदमाशों के हाथ से खून भी निकल गया। मंदिर के बाहर खून के धब्बे मिले हैं ।यहां भी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
दिवेल में भी मंदिर में चोरी
धामनोद से 5 किलोमीटर दूर ग्राम दिवेल में भी बदमाशों ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।बताया जाता है कि यहां भी बदमाश मंदिर से चांदी का छत्र चोरी कर ले गए ।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending
- क्रीड़ा भारती द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस पर स्वदेशी खेल महोत्सव का आयोजनकैबिनेट मंत्री एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष चेतन्य काश्यप रहे मुख्य अतिथि
- शासकीय सेवक और जनसेवक साथ मिलकर जनता की तकलीफें दूर करने में सहयोग करें-कैबिनेट मंत्री काश्यप, आकांक्षा हाट का फीता काटकर किया शुभारंभ
- रतलाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई:एसपी अमित कुमार के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित लाखों की संपत्ति को सफ़ेमा के तहत कराया फ्रिज
- रतलाम में निकलेगी कांग्रेस की वोट चोर, गद्दी छोड़ जन समर्थन यात्रा, यात्रा के पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा ने ली पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर होटलों की चैकिंग,आगंतुकों की जानकारी थाना पुलिस को न देने पर संचालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
- रतलाम: लोकायुक्त की कार्रवाई, लाइसेंस जारी करने के नाम पर रिश्वत…कृषि विस्तार अधिकारी 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया
- रतलाम: स्टेशन रोड थाना अंतर्गत मुख्य पोस्ट ऑफिस में चोरी,7 लाख रुपए ले उड़ा बदमाश,एसपी अमित कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, एसपी ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए बनाई चार टीआई की टीम
- रतलाम: शहर में सभी और गणेश चतुर्थी का उत्साह,150 से अधिक स्थानों पर सज रहे पंडाल, सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम