रतलाम, 21अगस्त(खबरबाबा.काम)। साहब, मेरा मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर बैंक में जमा मेरे रुपए हड़पने की साजिश की जा रही है। दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
यह गुहार मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई जनसुनवाई में एक आवेदक ने एसपी गौरव तिवारी से लगाई। बिलपांक थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रकाश नगर में रहने वाले आवेदक ने बताया कि उसकी भूमि कुंडाल कोटेश्वर डैम इमलीपाड़ा में चले जाने से उसने सिंचाई विभाग के पक्ष में रजिस्टर्ड विक्रय पत्र संपादित किया था। जिसकी धनराशि उसके खाते में जमा हुई थी ।आवेदक का आरोप है कि उक्त धनराशि को हड़पने के लिए बाबू नामक व्यक्ति ने उसके नाम के ही एक अन्य व्यक्ति को अपना काका होना बताकर उसे मृत बता दिया और उसका मृत्यु प्रमाणपत्र भी ग्राम पंचायत से बनवा लिया। आवेदक के अनुसार उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा कर आरोपी बैंक में जमा रुपए हड़पने की कोशिश कर रहा है ।आवेदक ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।एसपी गौरव तिवारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
मोबाइल फोन खरीदने पर मिला धोखा
एसपी गौरव तिवारी द्वारा ली गई जनसुनवाई में मंगलवार को सौ से अधिक आवेदन आए। सभी मामलों में एसपी ने संबंधित अधिकारी को जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। रतलाम के मांगल़्य मंदिर निवासी शारदा प्रसाद मिश्र ने एसपी को दिए आवेदन में धोखाधड़ी की शिकायत की है ।आवेदक ने बताया कि उन्होंने एक वेबसाइट के माध्यम से सेकंड हैंड फोन खरीदने के लिए राहुल शर्मा नामक व्यक्ति से संपर्क किया था। उसने अपना फोन 5 हजार रुपए में बेचना बताया था। सौदा तय होने के बाद राहुल ने फोन को पैकिंग कर कोरियर से भेजने संबंधी फोटो और बुकिंग रिसिप्ट WhatsApp की थी ।जिसके बाद आवेदक ने उसे पांच हजार रुपए Paytm किए थे ।लेकिन बाद में मोबाइल नहीं पहुंचा और जब कुरियर से पता किया तो बुकिंग रिसिप्ट नकली साबित हुई। आवेदक ने कार्रवाई की मांग की है।
माननखेडा में तत्काल पुलिस चौकी शुरू करने के निर्देश
एसपी गौरव तिवारी ने मंगलवार को जिले के रिंगनोद थाना क्षेत्र अंतर्गत माननखेड़ा में स्वीकृत पुलिस चौकी को तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए हैं ।एसपी गौरव तिवारी ने चौकी पर उपनिरीक्षक नागेश यादव की पदस्थापना भी कर दी है। फिलहाल यह चौकी किराए के भवन में संचालित होगी।
एसपी को बांधी राखी
जन सुनवाई के दौरान नामली से आई एक बालिका और ब्रम्हाकुमारी विश्वविद्यालय की बहनों ने एसपी गौरव तिवारी को रक्षा सूत्र भी बांधा।
Trending
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश