रतलाम 29 अगस्त(खबरबाबा.काम)।जिले में इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक शाखा का शुभारंभ आगामी 1 सितम्बर को दोपहर 2:30 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप होंगे व विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, नगर निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम स्थल लायंस क्लब रतलाम रहेगा।
प्रारंभिक फेज में रतलाम जिले में एक ब्रांच होगी जो मुख्य डाकघर, सैलाना बस स्टैंड में संचालित होगी। रतलाम ब्रांच के साथ इसके पांच एक्सेस पॉइंट्स होंगे जो कि रतलाम कलेक्ट्रेट डाकघर, जावरा मुख्य डाकघर, लौहारी शाखा डाकघर तथा रोजाना शाखा डाकघर में होगी। आई पीपीबी देश का पहला व एकमात्र पूर्ण सरकारी स्वामित्व वाला पेमेंट बैंक है। अभी देश में 2 अन्य पेमेंट बैंक एयरटेल पेमेंट बैंक तथा पेटीएम पेमेंट बैंक कार्यरत है, लेकिन ये निजी पेमेंट बैंक है। पेमेंट बैंक में कोई भी खाताधारक या छोटा बिजनेसमैन एक लाख रुपये तक जमा करा सकता है।
आईपीपीबी बैंक के शुभारम्भ के साथ ही इसका मोबाईल एप भी इसी दिन लांच होने की संभावना है जिससे खाताधारक 100 प्रकार के पेमेंट ऑनलाईन कर सकेंगे। इससे लोग एक ही प्लेटफार्म पर बिजली, पानी, स्कूल कॉलेज फीस,डीटीएच व प्रकार के रिचार्ज साथ ही छात्रवृत्ति,सब्सिडी, मनरेगा भुगतान, पेंशन आदि भी प्राप्त कर सकेंगे।
अधीक्षक डाकघर रतलाम संभाग प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि ये अपने तरह की नयी बैंकिंग प्रणाली पर आधारित है जो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इसका मुख्य आकर्षण इसकी डोर स्टेप बैंकिंग अर्थात आपके घर पर आपको सेवाएं देगा, तथा यह एक पूरी तरह पेपरलेस बैंकिंग होगी जिसमें खाता केवल आधार से खुलेगा अर्थात कोई डॉक्यूमेंट नहीं देना होंगे। इस बैंक का मुख्य उद्देश्य डाकघरों के वृहद नेटवर्क का इस्तेमाल कर बैंकिंग सुविधाओं से वंचित ग्रामीण जनता को बैंकिंग से जोड़ना है।
Trending
- रतलाम: ये भगवा रंग फेम गायिका शहनाज अख्तर की रतलाम में भजन संध्या,10 जून को होगा आयोजन
- रतलाम: 31 लाख की राशि से बनने वाले फोरलेन और डामर रोड का विधायक दिलीप मकवाना ने किया भूमि पूजन
- रतलाम: मुनि भगवंत के आगमन पर निकला वरघोड़ा, धर्मसभा भी हुई
- रतलाम: राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का ग्राम हरथली शिविर सम्पन्न, 141 मरीजों की हुई जाँच
- रतलाम: नूतन गणिवर्य श्री कल्याण रत्न विजय जी म. सा. का 80 से अधिक साधु साध्वी भगवंतों के साथ भव्य मंगल प्रवेश हुआ
- रतलाम: धर्मनिष्ट होकर देश, धर्म और संस्कृति से जुडे़ रहे – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी,- रविवार को होगा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का विश्राम सत्र- चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का छटा दिन
- रतलाम: कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की एक और बड़ी कार्रवाई-स्वयं जाकर 34 पीड़ितों को उनके प्लाट का कब्जा दिलाया
- रतलाम: संत भगवान के प्रतिनिधि के रूप में देश, धर्म और संस्कृति जागरण का कार्य करते है – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी, – चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का पांचवा दिन