रतलाम 20 अगस्त (खबरबाबा. काम) ।जिला होमगार्ड कार्यालय को विभिन्न आपदाओ के दौरान जरूरत की मशीनरी तथा अन्य सामग्री प्राप्त हुई है। इसका कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने आज निरीक्षण किया।
जिला कमांडेंट होमगार्ड राजेन्द्रसिंह खिंची ने कलेक्टर को सामग्रियों का निरीक्षण कराया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर जितेन्द्रसिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा तथा कई जिला अधिकारी उपस्थित थे।
विभिन्न आपदा प्रबंधनों के लिए जिला होमगार्ड कार्यालय को आस्का लाईट, कांक्रीट कटर, आयरन कटर, हेलमेट प्राप्त हुए हैं। आस्का लाईट से एक बडे क्षेत्र में रात्रि में प्रकाश उत्पन्न किया जा सकता है। इसके अलावा वाटरप्रूफ सर्च लाईट मिली है, सिग्नल टार्च भी मिली है जो एक किलोमीटर तक की रेंज में कार्य कर सकती है। वूडन कटर, ग्रिल, लाईफ जैकेट,रस्से प्राप्त हुए हैं। सांप पकड़ने की स्नेक कैच स्टीक भी उपलब्ध कराई गई है।
आपदा प्रबंधन पर हुई कार्यशाला
राज्य आपदा प्रबंधन संस्थान द्वारा रतलाम में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन कार्यशाला आज सम्पन्न हुई। भोपाल से आए उपसंचालक डा. जार्ज वी. जोसफ ने आपदा प्रबंधन किस प्रकार किया जाए, विभागवार जानकारी दी। उन्होंने प्रत्येक विभागीय अधिकारी से पूछा कि आपदा प्रबंधन के क्या इंतजाम किए गए हैं। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर जितेन्द्रसिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री कामिनी ठाकुर तथा सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यशाला में आपदा प्रबंधन के लिए स्थानीय समितियों के गठन, कंट्रोल रूम स्थापना, जर्जर भवनों के विनष्टीकरण, नदी-नालों पर हुए अतिक्रमणों का निपटान, ग्राम रक्षा समितियों की सक्रियता, पूर्वाभ्यास आदि जानकारियां प्रदान की गई। बताया कि नगरीय निकायों को अधिकार है कि वे अपने सम्पत्तिकर अथवा अन्य स्थानीय आय के स्त्रोतों से प्राप्त कुल आय का 3 प्रतिशत आपदा प्रबंधन पर खर्च कर सकते हैं। आपदा प्रबंधन कार्ययोजना में लापरवाही बरतने पर अधिकारी को दंडित किए जाने का प्रावधान भी है।
कार्यशाला में डा. जार्ज जोसफ द्वारा प्रत्येक अधिकारी से चर्चा करते हुए उनके विभागों में आपदा प्रबंधन कार्ययोजना व आवश्यक इंतजामों की जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग द्वारा बनाई गई आपदा प्रबंधन कार्ययोजना की प्रति जिला कलेक्टर को उपलब्ध करवाई जाना चाहिए। कार्यशाला में राज्य आपदा प्रबंधन संस्थान के दीपक यादव भी उपस्थित थे।
Trending
- रतलाम: परीक्षा में फेल होने पर भाई की डांट से नाराज छात्र ने तीसरी मंदिर से कूद कर आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में चल रहा इलाज
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश