रतलाम 4 सितम्बर(खबरबाबा.काम)। आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर अपर कलेक्टर जितेन्द्रसिंह चौहान ने आज जिले के बस मालिकों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। अपर कलेक्टर ने बसों की फिटनेस, ड्राईवरों,कंडक्टरों के नाम, मोबाईल नंबर उपलब्ध कराने,वोटर आईडी उपलब्ध कराने तथा फिजिकल फिटनेस के संबंध में निर्देशित किया। बैठक में एडीएम ने बस मालिकों को यात्रियों से व्यवहार सुधारने की हिदायत देते हुए कार्रवाई की चेतावनी भी दी ।
बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण फुलपगारे तथा जिला परिवहन अधिकारी सुश्री रंजना कुशवाहा भी उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर श्री चौहान ने बस मालिकों को स्पष्ट निर्देशित किया कि बस ड्राईवरों,कंडक्टरों की सूची समय-सीमा में उपलब्ध करवाए। सूची में उनके मोबाईल सम्पर्क अनिवार्य रूप से बताए जाएं। वोटर आईडी होना चाहिए ताकि पोस्टल बेलेट जारी किए जा सके। ड्राईवरों की आंखों की जांच करवाकर रिपोर्ट जानकारी के साथ देवे। उन पर कोई अपराधिक प्रकरण नहीं हो।
बस मालिकों ने व्यवहार नहीं सुधारा तो होगी कार्यवाही
बैठक में जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिले में चलने वाली कई बसों के बारे में शिकायत आ रही है कि वे लंबी दूरी के यात्रियों को ही बस में बैठने के लिए सीट देते है। कम दूरी वालों को खड़ा रखकर ले जाते है। उस स्थिति में जबकि वह यात्री पहले से बैठा होता है तब भी उसे रास्ते में खड़ा कर देते हैं। खासतौर पर रतलाम से नीमच-मंदसौर की ओर जाने वाली बसों के बारे में शिकायत मिली है कि जावरा जाने वाले यात्री को सीट नहीं दी जाती है। अपर कलेक्टर श्री चौहान ने बस मालिकों को चेतावनी दी कि उनका व्यवहार नहीं सुधरा तो प्रशासन से भी सहयोग की अपेक्षा नहीं करे, यात्रियों के साथ कोई भी दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसी स्थिति में बसों के परमिट निरस्त कर दिए जाएंगे। आरटीओ ने बताया कि दिव्यांगों द्वारा भी ऐसी ही शिकायत दी गई है कि उन्हें सीट नहीं दी जाती है। यदि एक से अधिक बार शिकायत मिली तो बस मालिक अपना परमिट निरस्त समझे।
Trending
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल