रतलाम 15 सितम्बर(खबरबाबा.काम)। मिनी स्मार्ट सिटी निगरानी समिति की बैठक सोमवार को कलेक्टर रूचिका चौहान की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। इसमें विधायक, राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने मिनी स्मार्ट सिटी फेस-टू की तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने मिनी स्मार्ट सिटी योजना के तहत प्रस्तावित कार्यों में संशोधन के लिए भी सुझाव दिए। इस दौरान महापौर डॉ. सुनीता यार्दे भी विशेष रूप से उपस्थित रही।
निगरानी समिति की बैठक में मिनी स्मार्ट सिटी योजना के कंसलटेंट वास्तुशिल्पी प्रोजेक्ट्स एण्ड कंसलटेंट्स प्रा.लि. भोपाल के प्रवीण भागवत एवं अंकित धूत ने प्रस्तावित कार्यों का प्रेजेंटेशन दिया। इस दौरान शासन की ओर से नियुक्त क्रियान्वयन एजेंसी म.प्र. अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर एस.के. पटवा भी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि प्रथम चरण के तहत होने वाले कार्यों के लिए बीती 20 अगस्त को प्रस्तुत योजना अनुसार निविदा जारी कर दी गई।
विधायक श्री काश्यप ने इस अवसर पर स्वीकृत कार्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए योजना में शामिल सड़क मार्गों पर आने वाले पुल एवं पुलिया को भी नवनिर्माण में शामिल करने, बिजली पोल एवं पाईप लाईन स्थानान्तरित करने का कार्य भी शामिल करने पर बल दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री मिनी स्मार्ट सिटी फेस-टू की तैयारी शुरू करने के निर्देश देते हुए मास्टर प्लान अनुसार कार्य करने की आवश्यकता जताई। इस योजना में दो रिंग रोड क्रमशः सैलाना रोड सिटी फोरलेन से हनुमान ताल होते हुए विरियाखेड़ी एवं ऊकाला रोड से गुलाब शाह वली दरगाह होते हुए कनेरी तक प्रस्तावित है।
इसके अलावा श्री काश्यप ने मास्टर प्लान में खाचरौद रोड पर बायपास के समीप उल्लेखित स्टेडियम का प्रस्ताव तैयार करने, गंगासागर क्षेत्र में मास्टर प्लान अनुसार भूमि का उपयोग सुनिश्चित कर विकास कार्य की योजना बनाने एवं त्रिवेणी मेला मैदान पर मालवा हाट बाजार विकसित करने का सुझाव भी दिया। इस अवसर पर नगर निगम की सहायक आयुक्त गरिमा पाटीदार, सिटी इंजीनियर जी.के. जायसवाल, सुरेशचंद्र व्यास एवं श्याम सोनी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री के.पी. वर्मा एवं जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री एच.के. मालवीय आदि उपस्थित थे।
Trending
- रतलाम: हादसे के 24 घंटे बाद भी कार चालक के नहीं पकड़ाने पर परिजनो में आक्रोश, थाने का किया घेराव, पुलिस पर आरोपियों को बचाने का लगाया आरोप
- रतलाम: सैलाना में फार्म हाउस पर पुलिस की दबिश, जुंआ खेलते 21 लोग गिरफ्तार, ढाई लाख के करीब नगद, 01 कार, 05 मोटर साईकल जब्त
- रतलाम: दो सूने घरों को चोरों ने बनाया अपना निशाना, आधा करोड़ से अधिक के आभूषणों और नगदी पर हाथ साफ…. सीसीटीवी कैमरे में दिखे संदिग्ध
- रतलाम: परीक्षा में फेल होने पर भाई की डांट से नाराज छात्र ने तीसरी मंदिर से कूद कर आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में चल रहा इलाज
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान